ETV Bharat / state

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा, 4 हजार किसानों से होगी वसूली - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

संत रविदास नगर जिले में चार हजार से अधिक किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की गई धनराशि की वसूली की जाएगी. इन किसानों ने दूसरे के खेत के नाम पर अपना बैंक खाता देकर योजना का लाभ पा लिया.

कृषि विभाग कार्यालय में किसानों से बातचीत करते अधिकारी.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 8:54 PM IST

संत रविदास नगर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. योजना का लाभ लेने के लिए 4,006 किसानों ने गलत तरीके से दूसरे के खेत के नाम पर अपना बैंक खाता नंबर लिखकर लाभ पा लिया. राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से किए गए इस फर्जीवाड़े के सामने आते ही इन खातों में जारी की गई कुल 80.12 लाख रुयपे की धनराशि वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

कृषि विभाग कार्यालय में किसानों से बातचीत करते अधिकारी.

जानें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़े का मामला

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक वर्ष में किसानों को तीन किस्त में 6,000 रुपये देने की व्यवस्था की गई है.
  • संत रविदास नगर जिले में योजना के प्रथम चरण में 1,35,000 किसानों की फीडिंग कराई गई थी.
  • जिले के 4,006 किसानों ने राजस्व कर्मियों से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से योजना की धनराशि अपने खाते में हासिल कर ली.
  • लाभार्थियों के खेत पिता, पति और पत्नी के नाम थे तो उन्होंने पुत्र, पत्नी अथवा अन्य किसी के नाम का बैंक खाता दे दिया.
  • विभाग की तमात सावधानियों के बाद भी 4,006 किसानों के खाते में 2,000 रुयपे चले गए.
  • हालांकि पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम से फर्जीवाड़ा को पकड़ा गया.
  • गलत तरीक के लाभ पाने वाले इन सभी लाभार्थियों से राजस्व विभाग पैसे की वसूली करेगा.
  • इन किसानों से 18 फीसदी ब्याज सहित पैसे वसूले जाएंगे.
  • इसके अतिरिक्त 26,000 ऐसे किसान हैं, जिनके आवेदन व खाते में मिली गड़बड़ी पर पैसे दूसरे के खातों में चले गए हैं.
  • जिले में डेढ़ लाख किसानों की फीडिंग की जा चुकी है, जिनमें से 1,05000 किसानों को इस योजना का फायदा मिल चुका है.

संत रविदास नगर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. योजना का लाभ लेने के लिए 4,006 किसानों ने गलत तरीके से दूसरे के खेत के नाम पर अपना बैंक खाता नंबर लिखकर लाभ पा लिया. राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से किए गए इस फर्जीवाड़े के सामने आते ही इन खातों में जारी की गई कुल 80.12 लाख रुयपे की धनराशि वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

कृषि विभाग कार्यालय में किसानों से बातचीत करते अधिकारी.

जानें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़े का मामला

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक वर्ष में किसानों को तीन किस्त में 6,000 रुपये देने की व्यवस्था की गई है.
  • संत रविदास नगर जिले में योजना के प्रथम चरण में 1,35,000 किसानों की फीडिंग कराई गई थी.
  • जिले के 4,006 किसानों ने राजस्व कर्मियों से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से योजना की धनराशि अपने खाते में हासिल कर ली.
  • लाभार्थियों के खेत पिता, पति और पत्नी के नाम थे तो उन्होंने पुत्र, पत्नी अथवा अन्य किसी के नाम का बैंक खाता दे दिया.
  • विभाग की तमात सावधानियों के बाद भी 4,006 किसानों के खाते में 2,000 रुयपे चले गए.
  • हालांकि पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम से फर्जीवाड़ा को पकड़ा गया.
  • गलत तरीक के लाभ पाने वाले इन सभी लाभार्थियों से राजस्व विभाग पैसे की वसूली करेगा.
  • इन किसानों से 18 फीसदी ब्याज सहित पैसे वसूले जाएंगे.
  • इसके अतिरिक्त 26,000 ऐसे किसान हैं, जिनके आवेदन व खाते में मिली गड़बड़ी पर पैसे दूसरे के खातों में चले गए हैं.
  • जिले में डेढ़ लाख किसानों की फीडिंग की जा चुकी है, जिनमें से 1,05000 किसानों को इस योजना का फायदा मिल चुका है.
Intro:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने में 4006 किसान ऐसे हैं जिन्होंने गलत तरीके से दूसरे के खेत के नाम पर अपना बैंक अकाउंट लिखकर पैसे पा गए थे उनके खेत तो दूसरे के नाम से थे लेकिन उन्होंने खाता अपने नाम का लगाकर प्रथम किस की धनराशि दो ₹2000 हासिल कर ली राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से की गई इस तरह के फर्जीवाड़े के सामने आते ही इन खातों में जारी कुल 80.12 लाख की धनराशि वापस वसूल ली जाएगी


Body:ऐसे आवेदक किसानों को गड़बड़ी दूर करने के लिए कहा गया है इसके अतिरिक्त 26000 ऐसे किसान हैं जिनके आवेदन वह खाते में मिली गड़बड़ी पर किसान सम्मान निधि के पैसे दूसरे के खातों में चले गए हैं केंद्रीय बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को तीन किस्त में 6000 वार्षिक रुपए देने की व्यवस्था की गई है योजना के प्रथम चरण में 135000 किसानों की फीडिंग कराई गई थी हर हाल में प्रथम किस हासिल कर लेने की कोशिश में लगे राजस्व कर्मियों से मिलीभगत कर खेत पिता पति व पत्नी के नाम था तो बैंक खाता पुत्र पत्नी व पति अथवा अन्य किसी के नाम दे दिया तमाम सावधानियों के बाद भी 4006 किसान के खाते में दो ₹2000 चला गया था पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम से फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है अब इन सब से राजस्व विभाग सरकारी पैसे वसूले जाएंगे


Conclusion:इन किसानों से 18 परसेंट ब्याज सहित पैसे वसूले जाएंगे अभी तक भदोही जिले में डेढ़ लाख किसानों की फीडिंग की जा चुकी है जिनमें से 105000 की शान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का फायदा मिल चुका है 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसानों को भी इसका फायदा देने के लिए सरकार ने अपने नियम में संशोधन किया तब से आए दिन जिला कृषि कार्यालय पर भीड़ उमरी रहती है 3 दिन से सरवर खराब होने की वजह से किसानों की फीडिंग नहीं हो पा रही थी जिसकी वजह से वह काफी परेशान थे इस योजना में एक और संशोधन किया गया है अगर किसान चाहे जो बाहर रह रहा हूं तो 5 साल में कभी भी किसान सम्मान निधि के लिए अप्लाई कर सकता है उसे दिसंबर से जोड़कर 5 साल तक का भुगतान होगा अगली किस्त अगस्त माह के पहले सप्ताह में किसानों को दी जाएंगी

उप जिला कृषि निदेशक अरविंद सिंह की बाइट के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.