भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर बैंक से पैसे निकाल लेने का मामला सामने आया है. स्टेट बैक ऑफ इंडिया में एक मृत व्यक्ति के खाते से 18 लाख 76 हजार रुपये जालसाजों ने निकाल लिए. इस बात की जानकारी जब नॉमिनी को लगी तो वो बैंक पहुंचा और उसने पूरी घटना की जानकारी दी. मामले के सामने आने के बाद बैक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. नॉमिनी की शिकायत के बाद बैंक मैनेजर की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस मामले में पुलिस ने फोन कॉल और वीडियो फुटेज खंगालने के बाद शाखा प्रबंधक सुनील कुमार भगत की मदद से बैंक के स्टाफ को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.
फर्जी दस्तावेज लगाकर निकाले गए पैसे
किशोरी लाल चौधरी के खाते से 18 लाख 76 हजार रुपये जालसाजों ने उड़ा लिए. बताया जा रहा है कि, किशोरी लाल के निधन के बाद उनके वारिसों ने खाते को अपडेट नहीं कराया था. इसके चलते उनकी जमा धनराशि खाते में पड़ी थी. इसके बाद मृतक के पुत्र ओमप्रकाश जब बैंक शाखा में पैसे निकालने गए और उन्होंने खाते की जांच कराई तो उसमें धनराशि नहीं थी. जब इसकी जांच कराई तो पता चला कि उनके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी बैंक मैनेजर को दी, जिसके बाद पता चला कि कुछ लोग मोबाइल नंबर समेत फर्जी दस्तावेज लगाकर पैसे निकाल लिए हैं.
दो पूर्व बैंक कर्मचारियों से भी पुलिस करेगी बातचीत
पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी अली हसन तथा जोगेंद्र पाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जोगेंद्र पाल मिर्जापुर का रहने वाला है, जबकि अली हसन ओसियां का निवासी है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी मामले में दो पूर्व बैंक कर्मचारी, जो खमरिया शाखा में काम कर चुके थे, उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है.