भदोही: भदोही जनपद में शुक्रवार को CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर जमकर पथराव किया गया. पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी दागे थे. इस हिंसक प्रदर्शन में पथराव के दौरान 7 पुलिस कर्मियों को चोट आई थी. इस मामले में पुलिस ने भदोही कोतवाली में 27 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने रात को कार्रवाई कर 24 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जिले में शुक्रवार दोपहर को नमाज के बाद बड़ी संख्या में भीड़ ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नागरिक संशोधन कानून के विरोध में जुलूस निकाला था. धारा 144 लागू होने के कारण प्रशासन ने जुलूस को रोकना चाहा. इस पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया. उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस गोले छोड़े.
करीब 1 घंटे पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके हालात पर काबू पा लिया. अभी भी शहर में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है. उच्च अधिकारी पूरी रात शहर में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - मेरठः शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 27 की हुई गिरफ्तारी
27 के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरी रात दबिश देकर फोटोग्राफी के दौरान आए चेहरों की पहचान कर 24 लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भदोही के इस हिंसक झड़प में किसी बाहरी के होने की बात सामने नहीं आयी है.
- रामबदन सिंह, एसपी