भदोही: जिले के सुरियावा क्षेत्र के रहने वाले यशस्वी जायसवाल को अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट खिताब से नवाजा गया. हालांकि भारतीय अंडर-19 टीम फाइनल में 3 विकेट से हार गई, लेकिन इसमें खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस हर तरफ से वाहवाही लूट रही है. पूरे देश में यशस्वी की चर्चा हो रही है. लोग कयास लगा रहे हैं कि जल्द यशस्वी नेशनल टीम में भी अपनी जगह बना लेंगे.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो 2020ः शहीदों के बलिदान की कहानी कहती है ये 'वाटिका'
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बाग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया. यशस्वी जायसवाल ने फाइनल मैच में 88 रन बनाए और वह टॉप स्कोरर रहे. इसके साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी लिया. उन्होंने एक शानदार कैच भी लिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान यशस्वी जायसवाल ने कई विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े.