भदोही: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुधवार को भदोही दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया. कहा, लखनऊ के बारे में सर्वविदित है कि वह लक्ष्मण नगरी ही थी. नाम बदलने को लेकर जैसी स्थिति बनेगी उसके विषय में पुनः बताएंगे. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए बोला कि कांग्रेस नेता का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका है.
भदोही में डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट में विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद सुरियावा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का उन्होंने अनावरण किया. साथ ही कई क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के द्वारा लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि लखनऊ के बारे में सभी लोग जानते हैं कि वह लक्ष्मण नगरी ही थी. नाम बदलने को लेकर जैसी स्थिति बनेगी उस पर आगे बात होगी. लेकिन, डिप्टी सीएम ने जिस तरह से लखनऊ का नाम लक्ष्मण नगरी बताया उससे साफ है कि अंदर खाने लखनऊ का नाम लक्ष्मण नगरी करने का मन उनका भी है.
वहीं राहुल गांधी के द्वारा लगातार जिस तरह से बयान दिए जा रहे हैं उस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का पूरी तरह से मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, जब भी कांग्रेस की सरकारें रहीं हैं, वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी रही हैं. कांग्रेस की सरकारों में कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाले के अलावा कई बड़े घोटाले हुए. कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी है.
उन्होंने कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण सुरियावा में हो रहा है. एक समय था कि जब वे संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण देकर भारत के गौरव को बढ़ाया था और विपक्ष के नेता भी चाहते थे कि अटल बिहारी वाजपेई संयुक्त राष्ट्र में देश का प्रतिनिधित्व करें और देश का गौरव बढ़ाएं. आज ऐसे महान पुरुष का भदोही जनपद के सुरियावा में अटल चौक पर प्रतिमा का अनावरण कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इसके पूर्व डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट पर विभिन्न योजनाओं की अधिकारियों के साथ समीक्षा की और मलिन बस्ती सुरियावा में पहुंचकर लोगों से बातचीत की.