भदोही : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला कोइरौना थाना इलाके का है. यहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब अपराधियों ने शराब कारोबारी के मुनीम से डेढ़ लाख रुपये का बैग लूटकर फरार हो गये.
दरअसल, शराब की दुकान से कारोबारी के मुनीम शेषमणि उपाध्याय करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने इन पर धावा बोल दिया. हथियार के बल पर अपराधी डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. पीड़ित का कहना था कि उन्होंने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. लेकिन उनकी फायरिंग से किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. मौके से अपराधियों की इस्तेमाल की हुई एक बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि बाइक किसकी है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
स्थानीय लोगों की जानकारी पर पुलिस मौके का मुआयना कर अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक एक बाइक मौके पर मिली है. गाड़ी किसके नाम से है इसका पता लगाया जा रहा है. दूसरी ओर लूट की इस वारदात से स्थानीय व्यापारी दहशत में हैं.