ETV Bharat / state

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु की संपत्ति कुर्क करने का आदेश - mla vijay mishra son vishnu

भदोही की सीजेएम कोर्ट ने जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा की चल-अचल संपत्ति कुर्क होने का आदेश जारी किया है. विष्णु मिश्रा बीते 5 महीने से फरार चल रहे हैं.

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 11:10 AM IST

भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विधायक विजय मिश्रा पिछले 5 महीने से जेल में बंद है. वहीं अब कोर्ट ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा की चल-अचल संपत्ति कुर्क होने का आदेश दिया है. विष्णु मिश्रा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप है और इस मामले में वह मामले में फरार चल रहे हैं.

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा

सीजेएम कोर्ट ने जारी किया आदेश

सीजेएम आशुतोष कुमार की अदालत ने विष्णु मिश्रा की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने 8 मार्च तक कार्रवाई की रिपोर्ट भी तबल की है. गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोलापुर के रहने वाले कृष्ण मोहन तिवारी ने विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्रा के खिलाफ मकान और जमीन के साथ उनका फार्म हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

5 महीने से फरार हैं विष्णु मिश्रा

इस मामले में विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. जबकि उनकी पत्नी को अंतरिम जमानत पर हैं, जबकि विधायक विजय मिश्रा का पुत्र विष्णु मिश्रा बीते 5 महीनों से फरार चल रहा है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. ऐसे में कुर्की की कार्रवाई के लिए इंस्पेक्टर के के सिंह ने अर्जी दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने विष्णु मिश्रा की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है.

विधायक विजय मिश्रा की बेटी ने बताया कि विष्णु मिश्रा के पास संपत्ति नहीं है. इसकी सूचना पहले ही पुलिस को दे दी गई थी. लेकिन, इसके बावजूद पुलिस ने कुर्की का आदेश न्यायालय से ले लिया है. मगर जब कोई संपत्ति नहीं है तो कुर्की किस बात की होगी.

भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विधायक विजय मिश्रा पिछले 5 महीने से जेल में बंद है. वहीं अब कोर्ट ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा की चल-अचल संपत्ति कुर्क होने का आदेश दिया है. विष्णु मिश्रा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप है और इस मामले में वह मामले में फरार चल रहे हैं.

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा

सीजेएम कोर्ट ने जारी किया आदेश

सीजेएम आशुतोष कुमार की अदालत ने विष्णु मिश्रा की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने 8 मार्च तक कार्रवाई की रिपोर्ट भी तबल की है. गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोलापुर के रहने वाले कृष्ण मोहन तिवारी ने विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्रा के खिलाफ मकान और जमीन के साथ उनका फार्म हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

5 महीने से फरार हैं विष्णु मिश्रा

इस मामले में विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. जबकि उनकी पत्नी को अंतरिम जमानत पर हैं, जबकि विधायक विजय मिश्रा का पुत्र विष्णु मिश्रा बीते 5 महीनों से फरार चल रहा है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. ऐसे में कुर्की की कार्रवाई के लिए इंस्पेक्टर के के सिंह ने अर्जी दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने विष्णु मिश्रा की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है.

विधायक विजय मिश्रा की बेटी ने बताया कि विष्णु मिश्रा के पास संपत्ति नहीं है. इसकी सूचना पहले ही पुलिस को दे दी गई थी. लेकिन, इसके बावजूद पुलिस ने कुर्की का आदेश न्यायालय से ले लिया है. मगर जब कोई संपत्ति नहीं है तो कुर्की किस बात की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.