ETV Bharat / state

संत रविदास नगर: दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक क्वॉरंटाइन करने का दिया निर्देश - sant ravidas nagar news in hindi

संत रविदास नगर जिले के लालानगर गोपीगंज नगर के बालिका इंटर कॉलेज में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर खुलवाया गया है. जिसका निरीक्षण कमिश्नर सहित जिलाधिकारी ने किया. निरीक्षण करने आए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी जारी किए.

दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन करने का दिया निर्देश
दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन करने का दिया निर्देश
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 12:27 PM IST

संत रविदास नगर: जिले के लालानगर गोपीगंज नगर के पड़ाव स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर खुलवाया है. जहां कमिश्नर, डीआईजी, जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जाकर निरीक्षण किया. कमिश्नर ने सब को निर्देश दिया है कि बाहर से आए लोगों की जल्द से जल्द लिस्ट तैयार करवाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाए.

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने बाहर से आए हुए नागरिकों से पूछताछ की. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आ रहे गैर जनपद के नागरिकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों तक क्वारेंनटाइन किया जाए. इस दौरान उनकी मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही जनपद में बाहर से आए हुए जनपद वासियों से को भी निर्देशित किया कि सभी अपना थर्मल एस्क्रीनिंग करवा कर ही अपने घर जाएं और घर जाने के बाद 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रहें.

इस प्रकार से वह इस गंभीर बीमारी से स्वयं तथा अपने परिवार समेत रिश्तेदारों को सुरक्षित रख सकेंगे. पुलिस प्रशासन के सभी क्षेत्र अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि बाहर से आए लोगों की वह एक लिस्ट बनाएं. इसके बाद वह उसे मेडिकल टीम को सुपुर्द दी जाए. जिससे जो लोग बच गए हैं, उनकी भी स्क्रीनिंग जल्द से जल्द कराई जाए और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी जाए.

संत रविदास नगर: जिले के लालानगर गोपीगंज नगर के पड़ाव स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर खुलवाया है. जहां कमिश्नर, डीआईजी, जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जाकर निरीक्षण किया. कमिश्नर ने सब को निर्देश दिया है कि बाहर से आए लोगों की जल्द से जल्द लिस्ट तैयार करवाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाए.

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने बाहर से आए हुए नागरिकों से पूछताछ की. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आ रहे गैर जनपद के नागरिकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों तक क्वारेंनटाइन किया जाए. इस दौरान उनकी मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही जनपद में बाहर से आए हुए जनपद वासियों से को भी निर्देशित किया कि सभी अपना थर्मल एस्क्रीनिंग करवा कर ही अपने घर जाएं और घर जाने के बाद 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रहें.

इस प्रकार से वह इस गंभीर बीमारी से स्वयं तथा अपने परिवार समेत रिश्तेदारों को सुरक्षित रख सकेंगे. पुलिस प्रशासन के सभी क्षेत्र अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि बाहर से आए लोगों की वह एक लिस्ट बनाएं. इसके बाद वह उसे मेडिकल टीम को सुपुर्द दी जाए. जिससे जो लोग बच गए हैं, उनकी भी स्क्रीनिंग जल्द से जल्द कराई जाए और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.