संत रविदास नगर: जिले के लालानगर गोपीगंज नगर के पड़ाव स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर खुलवाया है. जहां कमिश्नर, डीआईजी, जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जाकर निरीक्षण किया. कमिश्नर ने सब को निर्देश दिया है कि बाहर से आए लोगों की जल्द से जल्द लिस्ट तैयार करवाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाए.
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने बाहर से आए हुए नागरिकों से पूछताछ की. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आ रहे गैर जनपद के नागरिकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों तक क्वारेंनटाइन किया जाए. इस दौरान उनकी मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही जनपद में बाहर से आए हुए जनपद वासियों से को भी निर्देशित किया कि सभी अपना थर्मल एस्क्रीनिंग करवा कर ही अपने घर जाएं और घर जाने के बाद 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रहें.
इस प्रकार से वह इस गंभीर बीमारी से स्वयं तथा अपने परिवार समेत रिश्तेदारों को सुरक्षित रख सकेंगे. पुलिस प्रशासन के सभी क्षेत्र अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि बाहर से आए लोगों की वह एक लिस्ट बनाएं. इसके बाद वह उसे मेडिकल टीम को सुपुर्द दी जाए. जिससे जो लोग बच गए हैं, उनकी भी स्क्रीनिंग जल्द से जल्द कराई जाए और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी जाए.