ETV Bharat / state

सीएम योगी ने भदोही के दिव्यांग किसान को किया सम्मानित - भदोही ताजा खबर

भदोही के थान सिंह गांव के एक किसान को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर सीएम ने सम्मानित किया है. किसान ने डेढ़ बीघे खेत में 19 कुंतल सरसों का उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था.

दिव्यांग किसान को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
दिव्यांग किसान को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:33 AM IST

भदोही: जिले के थान सिंह गांव के किसान देवी शंकर सिंह को मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया है. बुधवार को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भदोही के दिव्यांग किसान देवी शंकर सिंह को सम्मानित किया. देवी शंकर सिंह ने डेढ़ बीघे खेत में 19 कुंतल सरसों का उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था. बेहतर खेती कर उत्पादन में रिकॉर्ड बनाने वाले देवी शंकर ने सरसों की RH 749 की बुवाई की थी, जिसकी वजह से उनका उत्पादन प्रदेश स्तर पर नंबर वन रहा. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनकी खेती बाड़ी के प्रति लगन की वजह से वह कई बार जिले में सम्मानित हो चुके हैं.

बेहतर खेती कर रिकॉर्ड
सरसों उत्पादन के लिए किसान दिवस पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवी शंकर सिंह को लखनऊ स्थित किसान भवन में आयोजित एक समारोह में एक लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि 450 से 500 ग्राम प्रति बीघे के हिसाब से उन्होंने सरसों की बुवाई की थी और बिना किसी तकनीक के बंपर पैदावार हुआ. 15 अक्टूबर तक उन्होंने सरसों की बुवाई कर दी थी. बीच में एक हल्की सिंचाई के बाद और थोड़ा देखरेख की वजह से सरसों की उपज बेहतर रही. इसकी जानकारी अधिकारियों को क्रॉप कटिंग के दौरान हुई.

उन्हें यह पुरस्कार मुख्यमंत्री के हाथों मिला है. इसलिए उनके लिए इसकी महत्ता कई गुना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन का यादगार पल है. सम्मान को जीवन की अनमोल पूंजी बताया.

भदोही: जिले के थान सिंह गांव के किसान देवी शंकर सिंह को मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया है. बुधवार को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भदोही के दिव्यांग किसान देवी शंकर सिंह को सम्मानित किया. देवी शंकर सिंह ने डेढ़ बीघे खेत में 19 कुंतल सरसों का उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था. बेहतर खेती कर उत्पादन में रिकॉर्ड बनाने वाले देवी शंकर ने सरसों की RH 749 की बुवाई की थी, जिसकी वजह से उनका उत्पादन प्रदेश स्तर पर नंबर वन रहा. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनकी खेती बाड़ी के प्रति लगन की वजह से वह कई बार जिले में सम्मानित हो चुके हैं.

बेहतर खेती कर रिकॉर्ड
सरसों उत्पादन के लिए किसान दिवस पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवी शंकर सिंह को लखनऊ स्थित किसान भवन में आयोजित एक समारोह में एक लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि 450 से 500 ग्राम प्रति बीघे के हिसाब से उन्होंने सरसों की बुवाई की थी और बिना किसी तकनीक के बंपर पैदावार हुआ. 15 अक्टूबर तक उन्होंने सरसों की बुवाई कर दी थी. बीच में एक हल्की सिंचाई के बाद और थोड़ा देखरेख की वजह से सरसों की उपज बेहतर रही. इसकी जानकारी अधिकारियों को क्रॉप कटिंग के दौरान हुई.

उन्हें यह पुरस्कार मुख्यमंत्री के हाथों मिला है. इसलिए उनके लिए इसकी महत्ता कई गुना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन का यादगार पल है. सम्मान को जीवन की अनमोल पूंजी बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.