ETV Bharat / state

भदोही: फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे 4 शिक्षक बर्खास्त

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बीईओ औराई रविंद्र शुक्ला की तहरीर पर कार्रवाई हुई है.

bhadohi news
भदोही में बर्खास्त चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

भदोही: CTET का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर कई सालों तक नौकरी करने वाले चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बृहस्पतिवार को बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ बीईओ औराई रविंद्र शुक्ला की तहरीर पर औराई, कोइरौना, सुरियावां, दुर्गागंज थाने में जालसाजी, कूटरचना समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ.

बता दें कि वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित दबेधुंआं निवासी संजू देवी 25 अगस्त 2014 से औराई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पटखौली में बतौर सहायक अध्यापक तैनात हुईं. सत्यापन में उसके सीटेट के दस्तावेज फर्जी पाए गए. 2016 में तत्कालीन बीएसए ने बर्खास्त कर दिया, हालांकि अब तक उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था. वहीं अब शासन की सख्ती के बाद विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.

इसके अलावा कोइरौना थाने के प्राथमिक विद्यालय फुलवरियां के शिक्षक अरुण कुमार, सुरियावां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोढ़ बाजार के शिक्षक मनोज यादव और दुर्गागंज थाने के खरगसेनपटी के सहायक अध्यापक सुभाष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

भदोही: CTET का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर कई सालों तक नौकरी करने वाले चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बृहस्पतिवार को बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ बीईओ औराई रविंद्र शुक्ला की तहरीर पर औराई, कोइरौना, सुरियावां, दुर्गागंज थाने में जालसाजी, कूटरचना समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ.

बता दें कि वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित दबेधुंआं निवासी संजू देवी 25 अगस्त 2014 से औराई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पटखौली में बतौर सहायक अध्यापक तैनात हुईं. सत्यापन में उसके सीटेट के दस्तावेज फर्जी पाए गए. 2016 में तत्कालीन बीएसए ने बर्खास्त कर दिया, हालांकि अब तक उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था. वहीं अब शासन की सख्ती के बाद विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.

इसके अलावा कोइरौना थाने के प्राथमिक विद्यालय फुलवरियां के शिक्षक अरुण कुमार, सुरियावां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोढ़ बाजार के शिक्षक मनोज यादव और दुर्गागंज थाने के खरगसेनपटी के सहायक अध्यापक सुभाष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.