भदोही: जिले के बारी पुर गांव के निवासी डॉ. चंद्रमणि शुक्ला को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में जिले के यह इकलौते ऐसे चेहरे हैं, जिनको पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का मौका मिला है. हालांकि जिले के कई ऐसे नेता है, जो अभी पश्चिम बंगाल में सक्रिय राजनीति से जुड़े हुए हैं.
घर में खुशियों का माहौल
चंद्रमणि शुक्ला भदोही के जंगीगंज इलाके के रहने वाले हैं और वह पेसे से एक डॉक्टर हैं. जैसे ही खबर उनके घर वालों को मिली कि उन्हें बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बैरकपुर से चुनाव लड़ने का मौका दिया है. उनके घर में खुशियों का माहौल बन गया. डॉक्टर चंद्रमणि शुक्ला कई वर्षों से पश्चिम बंगाल में ही रह रहे हैं और वहां एक ख्याति प्राप्त डॉक्टर है. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए विधानसभा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए उन्हें टिकट दिया है. भाजपा से टिकट मिलने के बाद कई बीजेपी के नेता जो भदोही में कार्यरत है वह पश्चिम बंगाल में उनके चुनाव में प्रचार प्रसार करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं.
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय शुक्ला भी इस समय पश्चिम बंगाल के चुनाव में काफी सक्रिय है. जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को यहां खबर मिली कि डॉ. चंद्रमणि शुक्ला को बीजेपी ने टिकट दिया है. जंगीगंज बाजार में लोगों ने मिठाईयां बांटकर एक दूसरे को बधाइयां दी.
इसे भी पढ़ें-शिक्षा की अलख जगा रहीं आत्मनिर्भर अलका, हो रही अच्छी कमाई
डॉ. चंद्रमणि शुक्ला ने टेलिफोनिक बातचीत में बताया कि वह कई वर्षों से यह राजनीति से जुड़े हुए थे. कई सामाजिक संगठनों के साथ भी काम कर रहे थे. जब उनको कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव लड़ने की बात कही तो वह तुरंत तैयार हो गए.