ETV Bharat / state

खोए हुए मोबाइल ढूंढकर देगी भदोही पुलिस, IMEI के साथ दर्ज कराएं FIR - find mobile from imei

यूपी के भदोही जिले में एसपी राम बदन सिंह ने खोए हुए मोबाइल को उसके स्वामी तक पहुंचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. उन्होंने शनिवार को 26 लोगों को खोए हुए मोबाइल वापस किए हैं.

etv bharat
6 लोगों को खोए हुए मोबाइल वापस किए.
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:32 AM IST

भदोही: अगर आपका मोबाइल खो गया है तो हैरान परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. इस समस्या से निपटने के लिए जिले के एसपी राम बदन सिंह ने एक अनोखी पहल शुरू की है. उन्होंने चोरी या गायब होने की स्थित में बरामद मोबाइल फोन को उनके उपयोगकर्ताओं को थाने पर बुलाकर वितरित करने का फैसला किया है.

खोए हुए मोबाइल ढूंढकर देगी भदोही पुलिस.

IMEI नंबर के साथ दर्ज कराएं FIR
एसपी का कहना है कि मोबाइल खोने या गायब होने की स्थित में IMEI नंबर के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन एफआईआर जरूर दर्ज कराएं. ताकि उनको सर्विलांस के माध्यम से खोजकर बरामद किया जा सके.

पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भदोही पुलिस अधीक्षक ने 26 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस किए. ये सभी मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से बरामद किए गए हैं. इन सभी मोबाइलों की कीमत तीन लाख 70 हजार बताई जा रही है. 26 लोगों के पिछले 3 से 4 महीने में मोबाइल खोए थे और उन्होंने IMEI के साथ FIR पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन मोबाइलों को खोजकर और उपयोगकर्ताओं को सुपुर्द कर दिया.


लोगों का जब भी मोबाइल खोए वह यह उम्मीद न खोएं कि उनका मोबाइल वापस नहीं मिल सकता है. वह अपने मोबाइल खो जाने के बाद FIR लिखवाएं और IMEI नंबर पुलिस को दें. ताकि पुलिस की टीम मोबाइल ट्रेस करके उनके पास पहुंचा सके.
-राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक

भदोही: अगर आपका मोबाइल खो गया है तो हैरान परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. इस समस्या से निपटने के लिए जिले के एसपी राम बदन सिंह ने एक अनोखी पहल शुरू की है. उन्होंने चोरी या गायब होने की स्थित में बरामद मोबाइल फोन को उनके उपयोगकर्ताओं को थाने पर बुलाकर वितरित करने का फैसला किया है.

खोए हुए मोबाइल ढूंढकर देगी भदोही पुलिस.

IMEI नंबर के साथ दर्ज कराएं FIR
एसपी का कहना है कि मोबाइल खोने या गायब होने की स्थित में IMEI नंबर के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन एफआईआर जरूर दर्ज कराएं. ताकि उनको सर्विलांस के माध्यम से खोजकर बरामद किया जा सके.

पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भदोही पुलिस अधीक्षक ने 26 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस किए. ये सभी मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से बरामद किए गए हैं. इन सभी मोबाइलों की कीमत तीन लाख 70 हजार बताई जा रही है. 26 लोगों के पिछले 3 से 4 महीने में मोबाइल खोए थे और उन्होंने IMEI के साथ FIR पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन मोबाइलों को खोजकर और उपयोगकर्ताओं को सुपुर्द कर दिया.


लोगों का जब भी मोबाइल खोए वह यह उम्मीद न खोएं कि उनका मोबाइल वापस नहीं मिल सकता है. वह अपने मोबाइल खो जाने के बाद FIR लिखवाएं और IMEI नंबर पुलिस को दें. ताकि पुलिस की टीम मोबाइल ट्रेस करके उनके पास पहुंचा सके.
-राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक

Intro:खबर भदोही जिले से है जहां एसपी के भदोही राम बदन सिंह ने एक अनोखी पहल शुरू की है कि जिनका मोबाइल होता है उन्हें वापस मिलने के बाद वितरित किया जाएगा ताकि लोग मोबाइल खोने के बाद f.i.r. ईएमआई नंबर के साथ जरूर दर्ज कराएं ताकि पुलिस खोज कर उन मोबाइलों को उनके पास पहुंचा सके आज पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भदोही पुलिस अधीक्षक ने 26 लोगों को खोए हुए मोबाइल वापस किए


Body:इन मोबाइलों की कीमत 3 लाख 70 हज़ार बताई जा रही है 26 लोगों के पिछले 3 से 4 महीने में मोबाइल खोए थे और उन्होंने एमआई के साथ f.i.r. लिखकर पुलिस में दी थी जिसके बाद पुलिस ने उन मोबाइलों को खोजा और मोबाइल बालकों को बुलाकर उन्हें मोबाइल सुपुर्द कर दिया


Conclusion:भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि मोबाइल वापस देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मकसद सिर्फ यही है कि लोगों का जब भी मोबाइल खोए वह यह उम्मीद ना होय कि उनका मोबाइल वापस नहीं मिल सकता है वह अपनी मोबाइल खो जाने के बाद लोग f.i.r. लिखवाया और पुलिस को एमआई नंबर दे दे ताकि पुलिस की टीम एम आई नंबर से मोबाइल ट्रेस करके उनके पास पहुंचा सके इससे लोगों की अवधारणा भी खत्म होगी कि एक बार मोबाइल खो जाने के बाद वापस नहीं मिलता
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह की बाइट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.