भदोहीः लॉकडाउन का समय धीरे-धीरे बीता जा रहा है. इसके बावजूद भी भदोही में युवकों से पुलिस काफी परेशान है. पूरे दिन युवक बाइक से सड़कों पर फर्राटे भरते देखे जा रहे हैं. पुलिस इन लोगों को सबक सिखाने के लिए कभी उठक-बैठक करा रही है तो, कभी फोटो और वीडियो भी बना रही है, ताकि इन युवकों को शर्म आए और दुबारा सड़कों पर न निकलें.
पुलिस इनको सबक सिखाने के लिए कई सारे नए तरीके अपना रही है. जहां भी युवक बिना काम के घूमते हुए पैदल दिख रहे हैं, उन्हें तुरंत वह उठक बैठक, मुर्गा बना रही है, लंगड़ी चाल चलवाना, मैं बेशर्म हूं जैसे नारे, मैं समाज के लिए खतरा हूं जैसे नारे लगवा कर उन्हें पूरे मोहल्ले में घुमाया जा रहा है. ताकि ऐसे युवक दोबारा लॉकडाउन तोड़ने की कोशिश ना करें.
भदोही से दर्जनों ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां पुलिस युवकों को उठक बैठक कराते हुए दिख रही है. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कहना है कि हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों को हम सुरक्षित करें. लॉकडाउन लोगों का पालन करवाएं. ऐसी स्थिति में हमें बिना बल प्रयोग किए हुए लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने की कोशिश कर रहे है. इससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.