भदोही: विधायक विजय मिश्रा की पत्नी मिर्जापुर सोनभद्र क्षेत्र की एमएलसी राम लली मित्र का तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा. हालांकि उनका लोकेशन पता करने में पुलिस जुटी हुई है. अभी तक उनके बारे में जानकारी नहीं मिली है. भदोही, प्रयागराज के अलावा कई जिलों की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है.
उनके पुत्र विष्णु मिश्रा को कोर्ट से राहत मिल गई है. हालांकि सुनवाई की अगली तारीख 25 अगस्त को है. गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा में एमएलसी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला छोड़ दिया है. विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के एक दिन पहले एमएलसी राम लली मिश्रा भी फरार हो गई थीं. उनके सुरक्षा गार्ड ने इसकी सूचना देकर सनसनी फैला दी थी.
विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने विधायक सहित उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर गोपीगंज थाने में तहरीर दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनका 164 का बयान किया गया और विधायक उनकी पत्नी और उनके बेटे की तलाश शुरू हो गई. हालांकि बेटे को कोर्ट से अरेस्ट स्टे मिल गया है, जबकि उनकी पत्नी एमएलसी राम लली गायब है. वहीं बीते दिन विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर चित्रकूट जेल भेज दिया गया है. भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया है कि एमएलसी राम लली मिश्र का पुलिस पता लगा रही है. विभिन्न जिलों की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी.