भदोही: जिले का ओसिया गांव अपने डोर मैट व्यापार के लिए प्रसिद्ध है. यहां से लगभग भारत के हर कोने में डोर मैट एक्सपोर्ट किया जाता है. करीब डेढ़ सौ परिवार इस दौर में व्यापार के सीधे तरीके से जुड़ा हुआ था, लेकिन अब लोग धीरे-धीरे शहरों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं.
रोजगार के लिए शहर पलायन कर रहे ग्रामीण
- ओसिया गांव में मैट का कारोबार कुछ साल से सुचारू रुप से नहीं चल रहा है.
- ग्राम निवासी रोजगार के लिए शहर की ओर पलायन कर रहे हैं.
- ग्रामीणों ने इसका कारण जीएसटी और सरकार की उदासीनता को बताया.
- गांव वालों के अनुसार जीएसटी होने की वजह से अपना सामान छोटे-छोटे फेरी वालों को बेचना पड़ता है.
- करीब 50 घर के लोग इस काम को छोड़कर दूसरे व्यापार में लग गये हैं.