ETV Bharat / state

भदोही: जीएसटी ने खत्म किया ओसिया गांव से डोर मैट का व्यापार - संत रविदास नगर न्यूज

उत्तर प्रदेश का भदोही जिला डोर मैट व्यापार के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ वर्षों से जीएसटी की वजह से मैट व्यापारी नये रोजगार के लिए शहर की तरफ पलायन कर रहे हैं.

मैट व्यापार के लिये प्रसिद्ध है ओसिया गांव
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:47 AM IST

भदोही: जिले का ओसिया गांव अपने डोर मैट व्यापार के लिए प्रसिद्ध है. यहां से लगभग भारत के हर कोने में डोर मैट एक्सपोर्ट किया जाता है. करीब डेढ़ सौ परिवार इस दौर में व्यापार के सीधे तरीके से जुड़ा हुआ था, लेकिन अब लोग धीरे-धीरे शहरों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं.

शहर की तरफ पलायन कर रहे मैट व्यापारी.

रोजगार के लिए शहर पलायन कर रहे ग्रामीण

  • ओसिया गांव में मैट का कारोबार कुछ साल से सुचारू रुप से नहीं चल रहा है.
  • ग्राम निवासी रोजगार के लिए शहर की ओर पलायन कर रहे हैं.
  • ग्रामीणों ने इसका कारण जीएसटी और सरकार की उदासीनता को बताया.
  • गांव वालों के अनुसार जीएसटी होने की वजह से अपना सामान छोटे-छोटे फेरी वालों को बेचना पड़ता है.
  • करीब 50 घर के लोग इस काम को छोड़कर दूसरे व्यापार में लग गये हैं.

भदोही: जिले का ओसिया गांव अपने डोर मैट व्यापार के लिए प्रसिद्ध है. यहां से लगभग भारत के हर कोने में डोर मैट एक्सपोर्ट किया जाता है. करीब डेढ़ सौ परिवार इस दौर में व्यापार के सीधे तरीके से जुड़ा हुआ था, लेकिन अब लोग धीरे-धीरे शहरों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं.

शहर की तरफ पलायन कर रहे मैट व्यापारी.

रोजगार के लिए शहर पलायन कर रहे ग्रामीण

  • ओसिया गांव में मैट का कारोबार कुछ साल से सुचारू रुप से नहीं चल रहा है.
  • ग्राम निवासी रोजगार के लिए शहर की ओर पलायन कर रहे हैं.
  • ग्रामीणों ने इसका कारण जीएसटी और सरकार की उदासीनता को बताया.
  • गांव वालों के अनुसार जीएसटी होने की वजह से अपना सामान छोटे-छोटे फेरी वालों को बेचना पड़ता है.
  • करीब 50 घर के लोग इस काम को छोड़कर दूसरे व्यापार में लग गये हैं.
Intro:भदोही जिले के ओसिया गांव अपने डोर मैट व्यापार के लिए प्रसिद्ध है यहां से लगभग भारत के हर कोने में डोर मैट एक्सपोर्ट किया जाता है लगभग डेढ़ सौ परिवार इस दौर में व्यापार से सीधे तरीके से जुड़ा हुआ था डोर मेट का व्यापार यहां के 15 से लोगों को रोजगार से जुड़ा हुआ था लेकिन लेकिन अब लोग इस व्यापार को छोड़कर धीरे-धीरे शहरों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं ग्रामीणों ने इसका मुख्य वजह जीएसटी और सरकार की उदासीनता को बताया


Body:पूरा पूरा गांव में या कारोबार कुछ साल पहले तक अच्छी तरीके से फल फूल रहा था लेकिन जीएसटी के आने की वजह से छोटे व्यापारियों को बड़ी परेशानी हुई क्योंकि उनके व्यापार की लागत बहुत कम थी और वह साक्षर भी नहीं थे उनका कहना है कि जीएसटी की वजह से हम लोग एक्सपोर्ट नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से हमें छोटे-छोटे फेरी वालों को सामान बेचना पड़ता है जिससे हमारा व्यापार धीरे-धीरे घाटे की तरफ जा रहा है लगभग 50 से अधिक परिवार ने इस व्यापार को छोड़ दूसरे काम करने लगे हैं


Conclusion:डोर मेट का व्यापार खुशियों के सभी लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है इस व्यापार में घोसिया नगर के डेढ़ से 200 परिवार के लोग जुड़े हुए थे जिसमे मुख्य रूप से घर की औरतें काम करती थी सरकार के तरफ से भी इन छोटे व्यापारियों को मदद नही मिल पा रही है जिससे छोटे व्यापारियों के सामने अपने व्यापार का संकट आया गया है ऐसे में युवा गाव से काम के लिए शहर की तरफ पलायन कर रहे हैं जो नगर एक समय दूसरों को रोजगार देता था आज उसके सामने ही रोजगार का संकट आ गया है

byte mat vyapari - ashfaak
byte- munni devi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.