भदोही: औराई थाना क्षेत्र में बीते 2 अक्टूबर को हाइलोजन लाइट हिट होने से दुर्गा पंडाल में आग लग गई थी. इस दौरान करीब 70 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे और 7 की मौत हो गई थी. शुक्रवार को वाराणसी के सर सुंदरलाल अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई है. इसमें 25 वर्षीय सीमा बिंद पुत्री शंकर बिंद और 40 वर्षीय मंजू देवी पत्नी सुरेश विश्वकर्मा शामिल हैं. मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. अब इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है.
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अग्निकांड दुर्घटना में कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 73 लोगों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.
यह भी पढ़ें- भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से 66 झुलसे, तीन बच्चों सहित पांच की मौत