भदोहीः पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य हनुमान सेवक पांडे की प्रयागराज जनपद स्थित 3 करोड़ करोड़ 25 लाख की 3 मंजिला इमारत को जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी के आदेश पर गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत कुर्क करने का निर्देश दिया गया था. जिसका अनुपालन करते हुए गोपीगंज थाना पुलिस ने प्रयागराज पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई करते हुए नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने इस संबंध में बताया कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में पुलिस व प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को थाना गोपीगंज जनपद भदोही से संबंधित चिन्हित सफेदपोश माफिया, गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य हनुमान सेवक पांडे पुत्र श्रीनाथ पांडे निवासी महेवा थाना लालापुर जनपद प्रयागराज पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि हनुमान सेवक पांडे द्वारा अपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से प्रयागराज के झलवा में 85.68 वर्ग मीटर भूमि पर एक तीन मंजिला मकान का निर्माण कराया गया था. जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 25 लाख रुपये है. जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी के आदेश के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है.
हनुमान सेवक पांडे ने 2017 से अपराध कारित करता रहा है. साथ ही विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बनकर उनके अवैध कारोबार एवं राजनीतिक कार्यों में सहयोग करता रहा है. इसी प्रभाव का प्रयोग कर उसने अवैध धन अर्जित किया है. भदोही पुलिस व जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा व उनके करीबियों पर लगातार एक के बाद एक कार्रवाई की जाने से मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. अब तक जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कई करोड़ों रुपए के संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है.