ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची में भदोही अनारक्षित घोषित

उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक 2015 को आधार मानते हुए नए सिरे से चक्रानुक्रम आरक्षण प्रक्रिया का बुधवार को निर्धारण कर दिया है. शासन ने जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची जारी की है जिसमें भदोही को अनारक्षित घोषित किया गया है.

बैठक.
बैठक.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:01 AM IST

संत रविदास नगर: प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक 2015 को आधार मानते हुए नए सिरे से चक्रानुक्रम आरक्षण प्रक्रिया का बुधवार को निर्धारण कर दिया है. शासन ने जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची जारी की है जिसमें भदोही को अनारक्षित घोषित किया गया है. इस दौरान किस जिले में कितनी क्षेत्र पंचायत आरक्षित होगी यह भी तय किया गया है.

सूची.
सूची.

ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया तय कर दी है. पंचायती राज विभाग में आरक्षण निर्धारण का कार्यक्रम जारी किया है. सभी जिलाधिकारियों को 26 मार्च तक आरक्षण एवं आवंटन की अंतिम सूची का प्रकाशन कराना होगा. इसमें बलिया, गाजीपुर और चंदौली अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं. मऊ-सोनभद्र और भदोही अनारक्षित घोषित किए गए हैं. जबकि गाजीपुर और जौनपुर महिलाओं के लिए आरक्षित है. मिर्जापुर अनुसूचित जाति और वाराणसी का ने पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए आरक्षण की नई सूची जारी कर दी है.

आरओ-एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आरओ-एआरओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण डीएम आर्यका अखौरी की निगरानी में संपन्न हुआ. डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्राथमिकता के साथ लाइसेंसी असलहों को जमा कराने में लापरवाही पुलिस प्रशासन न बरतें. इस दौरान डीएम ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्वक सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने आरओ-एआरओ की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होगी. डीएम ने कहा कि अधिसूचना जारी होने पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें.

इसे भी पढे़ं- पंचायत चुनाव: प्रतापगढ़ में शुरू हुईं चुनाव की तैयारियां

संत रविदास नगर: प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक 2015 को आधार मानते हुए नए सिरे से चक्रानुक्रम आरक्षण प्रक्रिया का बुधवार को निर्धारण कर दिया है. शासन ने जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची जारी की है जिसमें भदोही को अनारक्षित घोषित किया गया है. इस दौरान किस जिले में कितनी क्षेत्र पंचायत आरक्षित होगी यह भी तय किया गया है.

सूची.
सूची.

ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया तय कर दी है. पंचायती राज विभाग में आरक्षण निर्धारण का कार्यक्रम जारी किया है. सभी जिलाधिकारियों को 26 मार्च तक आरक्षण एवं आवंटन की अंतिम सूची का प्रकाशन कराना होगा. इसमें बलिया, गाजीपुर और चंदौली अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं. मऊ-सोनभद्र और भदोही अनारक्षित घोषित किए गए हैं. जबकि गाजीपुर और जौनपुर महिलाओं के लिए आरक्षित है. मिर्जापुर अनुसूचित जाति और वाराणसी का ने पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए आरक्षण की नई सूची जारी कर दी है.

आरओ-एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आरओ-एआरओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण डीएम आर्यका अखौरी की निगरानी में संपन्न हुआ. डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्राथमिकता के साथ लाइसेंसी असलहों को जमा कराने में लापरवाही पुलिस प्रशासन न बरतें. इस दौरान डीएम ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्वक सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने आरओ-एआरओ की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होगी. डीएम ने कहा कि अधिसूचना जारी होने पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें.

इसे भी पढे़ं- पंचायत चुनाव: प्रतापगढ़ में शुरू हुईं चुनाव की तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.