भदोही: जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. जिले में कारपेट एक्सपो मार्ट को 100 बेड के अस्पताल के परिवर्तित करने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल भेजा गया है. सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम को आदेश दिया है कि, वह गांव-गांव जाकर बाहर से आए लोगों की जांच करें.
उन्होंने बताया कि भदोही में अभी तक 230 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिसमें 80 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं जितने लोगों की रिपोर्ट आयी है वह निगेटिव हैं. कारपेट एक्सपो मार्ट सैकड़ों करोड़ की लागत से कारपेट फेयर लगाने के लिए बनाया गया है. सरकार के आदेश के बाद इसे जल्द ही कोरोना अस्पताल में बदल दिया जाएगा.