भदोही: कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के सामने इस वर्ष कई चुनौतियां रहेंगी. उन चुनौतियों का सामना कर पाने के लिए इस वर्ष हाईवे पर सिक्स लेन का निर्माण, कई इलाकों में ओवरब्रिज और अंडर पास बनाया जा रहा है.
कैसे हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारी-
- प्रयागराज से जल लेकर हाईवे से होते हुए पूरे सावन में लाखों कांवड़िया काशी जाते हैं.
- यात्रा के दौरान हाईवे की एक लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व होती है.
- प्रयाग से काशी तक की बेहद ही कठिन कांवड़ यात्रा में भदोही जिले की 42 किलोमीटर की सीमा पड़ती है.
- कांवड़ यात्रा के लिए इस वर्ष हाईवे पर सिक्स लेन निर्माण, कई इलाकों में ओवरब्रिज और अंडर पास बनाया जा रहा है.
- 17 तारीख से पूरे सावन भर एनएच-2 प्रयागराज से वाराणसी जाने वाला हाईवे कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा.
- सुरक्षा के मद्देनजर पूरे 42 किलोमीटर के क्षेत्र को दो जोनों में बांटा गया है,
- इस जोन में डिप्टी एसपी के अलावा भारी पुलिस बल की तैनात रहेगी.
- मिर्जापुर और सोनभद्र से पुलिस बल आवंटित कर दिया गया है.
- संवेदनशील इलाकों में जहां हादसे की संभावना रहती है, वहां पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी.
- हाईवे पर एंबुलेंस और क्रेन की व्यवस्था की गई है.
- सरकारी अस्पतालों को निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी भी आपातकाल की स्थिति के लिए वह तैयार रहें.
- नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भी निर्देश दिया गया है कि कावड़ यात्रा को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए.
- डीएम-एसपी खुद हाईवे पर पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कराने में लगे हुए हैं.