ETV Bharat / state

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के घर पहुंची पुलिस, कुर्की की कार्रवाई पूरी

कुर्की की कार्रवाई शुरू
कुर्की की कार्रवाई शुरू
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 9:32 PM IST

15:30 February 09

रिश्तेदार ने विधायक विजय मिश्र,उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

भदोही: जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर में विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है. मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल के द्वारा घर से सामान निकाला जा रहा है. बता दें कि उनके रिश्तेदार ने विधायक विजय मिश्र,उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मकान और अन्य प्रापर्टी पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है. इसी मामले में कोर्ट ने चल-अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. बता दें कि इन दिनों विधायक विजय मिश्रा जेल में बंद हैं वहीं उनकी पत्नी जमानत पर बाहर हैं जबकि विधायक का बेटा विष्णु मिश्रा फरार चल रहा है.

क्या था मामला

दरअसल, 4 अगस्त 2020 को विधायक विजय मिश्रा के ही रिश्तेदार ने उनके ऊपर जमीन हड़पने और जबरदस्ती उनके घर में रहने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद से ही विधायक विजय मिश्रा जेल में हैं. उनकी पत्नी अभी जमानत पर बाहर हैं जबकि एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उनके बेटे विष्णु मिश्रा की तलाश कर रही है. कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी विष्णु मिश्रा न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इसके बाद न्यायालय ने कुर्की का आदेश दे दिया. जिसके बाद पुलिस उनके गांव दानापुर में उनके आवास पर कुर्की की कार्रवाई की है.

ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद हमने कुर्की की कार्रवाई पूरी कर ली है. जब बैंक खाते सीज होने की बात क्षेत्राधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस तरीके का आदेश न्यायालय से होगा उसको हम फॉलो करेंगे. विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं इसलिए उनके ऊपर यह कुर्की की कार्रवाई की गई है.


 

15:30 February 09

रिश्तेदार ने विधायक विजय मिश्र,उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

भदोही: जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर में विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है. मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल के द्वारा घर से सामान निकाला जा रहा है. बता दें कि उनके रिश्तेदार ने विधायक विजय मिश्र,उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मकान और अन्य प्रापर्टी पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है. इसी मामले में कोर्ट ने चल-अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. बता दें कि इन दिनों विधायक विजय मिश्रा जेल में बंद हैं वहीं उनकी पत्नी जमानत पर बाहर हैं जबकि विधायक का बेटा विष्णु मिश्रा फरार चल रहा है.

क्या था मामला

दरअसल, 4 अगस्त 2020 को विधायक विजय मिश्रा के ही रिश्तेदार ने उनके ऊपर जमीन हड़पने और जबरदस्ती उनके घर में रहने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद से ही विधायक विजय मिश्रा जेल में हैं. उनकी पत्नी अभी जमानत पर बाहर हैं जबकि एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उनके बेटे विष्णु मिश्रा की तलाश कर रही है. कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी विष्णु मिश्रा न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इसके बाद न्यायालय ने कुर्की का आदेश दे दिया. जिसके बाद पुलिस उनके गांव दानापुर में उनके आवास पर कुर्की की कार्रवाई की है.

ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद हमने कुर्की की कार्रवाई पूरी कर ली है. जब बैंक खाते सीज होने की बात क्षेत्राधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस तरीके का आदेश न्यायालय से होगा उसको हम फॉलो करेंगे. विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं इसलिए उनके ऊपर यह कुर्की की कार्रवाई की गई है.


 

Last Updated : Feb 9, 2021, 9:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.