भदोही: बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है. जिले के सभी ट्रांसफार्मरों पर अब मीटर लगाए जाएंगे. नगरीय क्षेत्रों में स्थित 192 ट्रांसफार्मरों में इन मीटरों को लगाया जाएगा. पावर कॉरपोरेशन की अधिकृत संस्था ने इस काम को शुरू भी कर दिया है. दरअसल पहले चरण में सुरियावां के 32 ट्रांसफार्मरों पर मीटर लगाने का काम चल रहा है.
दूसरे चरणों में इन जगहों पर लगेगा मीटर
पहले चरण के बाद नई बाजार नगर पंचायत में 22 ट्रांसफार्मर को अपडेट किया जाएगा. आपको बता दें कि भदोही नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में बिजली चोरी होने के कारण ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ जाता है. इससे यहां के ट्रांसफार्मर जल जाते हैं. विभाग ने अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मरों को पहले चरण में चिन्हित किया है. इनमें 192 ट्रांसफार्मर में तत्काल प्रभाव से मीटरों को लगवाना है. इसके लिए विभाग ने फरवरी तक की समयावधि निर्धारित की है. बिजली विभाग द्वारा इन मीटरों को लगाने के बाद आसानी से पता चल सकेगा कि ट्रांसफार्मर पर कितना लोड पड़ रहा है. विभाग इस व्यवस्था के माध्यम से अवैध कनेक्शनों का आसानी से पता लगा सकेगा. गौरतलब है कि गोपीगंज में 41, ज्ञानपुर में 54, ओसियां में 18, खमरिया में 25, नई बाजार में 22 तथा सुरियावा में 32 ट्रांसफार्मरों पर मीटर लगाए जाएंगे. यहां के ट्रांसफार्मर में बिजली चोरी की सबसे अधिक शिकायतें मिलती हैं और इन ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड है.
इसे भी पढ़ें - जल संकट से जूझता भदोही, रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना ध्वस्त