भदोही: विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शक अखिलेश्वरानंद आज भदोही जिले सहसेपुर पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं ने महराज अखिलेश्वरानंद का माल्यार्पण कर स्वागत किया. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मैं हिंदू और हिन्दुस्तान को देखता हूं.
अखिलेश्वरानंद ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण उत्तर प्रदेश में पैदा हुए हैं, लेकिन उनकी उपासना गुजरात में हुई. भगवान सर्वव्यापी हैं और उनकी उपासना पूरे देश में होती है. देश में कई वर्षों तक राममंदिर के लिए आंदोलन चलता रहा. आंदोलन में साढ़े चार लाख लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. अब कोर्ट के आदेश पर मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव के पहले मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. अखिलेश्वरानंद महाराज ने कहा कि राम मंदिर की तरह कोर्ट के आदेश पर काशी और मथुरा भी मुक्त हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव से पहले एडीजी ने परखी भदोही की कानून व्यवस्था
'प्रदेश में फिर बनेगी बीजेपी सरकार'
अखिलेश्वरानंद महाराज ने 2022 मे होने वाले यूपी चुनाव को लेकर कहा कि योगी सरकार कार्य अच्छा कर रही है. बीजेपी सरकार का सत्ता में आना तय हैं. पत्रकारों द्वारा बंगाल चुनाव पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा हिंदी, हिंदू और हिन्दुस्तान को मानने और जानने वाले अच्छे लोंगों को मौका मिलना चाहिए. यूपी बड़ा राज्य होने के कारण कुछ लोग नाराज हैं. प्रदेश में तीस वर्षों से चला आ रहा गुण्डाराज का खात्मा होने से विकास हो रहा हैं. इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश द्विवेदी, सभासद राकेश द्विवेदी, चन्द्रकांत शुक्ला, राजेन्द्र दूबे, अमरनाथ मिश्रा, मंगल मिश्रा, लल्लू मिश्रा, चून्नू दूबे, राजेश दूबे, गिल्लू बड़े बाबू, सोनू मिश्रा, मनोज शुक्ला, रामसागर शुक्ला विनोद कुमार शुक्ला, अंजनी कुमार शुक्ला, राजेश दुबे, तोयज मिश्रा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.