ETV Bharat / state

भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से मिली AK-47, बेटे की निशानदेही पर छापेमारी - विजय मिश्रा का विष्णु मिश्र

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भदोही में अमवा स्थित पेट्रोल पंप से एक एके-47, अत्याधुनिक पिस्टल समेत सैकड़ों कारतूस बरामद हुआ है. गौरतलब है कि विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्र की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की.

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा.
पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा.
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 6:06 PM IST

भदोही: दुष्कर्म, रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने सहित कई मामलों में आरोपी पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्र को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट रिमांड पर लिया. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ कस्टडी रिमांड 3 बजे तक निर्धारित है. पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ ही उसे कुछ संदिग्ध स्थानों पर ले जाकर जांच भी की गई.

इस दौरान विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर पूर्व विधायक विजय मिश्रा के अमवा स्थित पेट्रोल पंप से एक AK-47, अत्याधुनिक पिस्टल, AK-47 की मैगजीन समेत सैकड़ों कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस अभी और कई अन्य स्थानों पर भी जांच कर सकती है. साल 2020 में पहली बार विष्णु के खिलाफ उसके रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार.

विष्णु मिश्रा पर वाराणसी की एक गायिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया. उस मामले में तत्कालीन विधायक विजय मिश्रा भी आरोपी थे, ऐसे में पुलिस ने विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर से गिरफ्तार किया था. विष्णु मिश्र उसी समय से फरार चल रहा था. विष्णु को पकड़ने के लिए वाराणसी एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच 8 महीने पहले गोपीगंज थाना क्षेत्र के अनापुर में विष्णु के छिपे होने की सूचना मिली थी. जब एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची तो विष्णु वहां से फरार हो गया. उस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, बीते दिनों STF ने 1 लाख रुपये के इनामी विष्णु मिश्र को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि विष्णु की निशानदेही पर अमवा स्थित पेट्रोल पंप से अत्याधुनिक हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.

विष्णु मिश्रा की बहन रीमा ने लगाए ये आरोप.

बहन बोली, फर्जी तरीके से भाई को फंसाया जा रहा
विष्णु मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी बहन रीमा मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फर्जी तरीके से उनके भाई को फंसाया जा रहा है जिससे उसे कभी बेल न मिले और उसका आपराधिक इतिहास बन जाए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोर्ट से अधिवक्ताओं की मौजूदगी व वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जांच पड़ताल करने के लिए 5 घंटे की रिमांड की अनुमति मांगी थी किंतु प्रशासन ने अधिवक्ताओं को दूर रखा और काफी दिनों से बंद पड़े पेट्रोल पंप के अंदर ले जाकर आधे घंटे तक भाई को बैठाया. हमें कुछ भी नहीं बताया गया. बाद में एके 47, पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद करने का दावा किया गया. उन्होंने जिला प्रशासन पर फर्जी तरीके से भाई को फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही कहा है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तो पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा.

इसे भी पढे़ं- MLA विजय मिश्रा के भतीजे पर मुकदमा दर्ज, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

भदोही: दुष्कर्म, रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने सहित कई मामलों में आरोपी पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्र को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट रिमांड पर लिया. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ कस्टडी रिमांड 3 बजे तक निर्धारित है. पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ ही उसे कुछ संदिग्ध स्थानों पर ले जाकर जांच भी की गई.

इस दौरान विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर पूर्व विधायक विजय मिश्रा के अमवा स्थित पेट्रोल पंप से एक AK-47, अत्याधुनिक पिस्टल, AK-47 की मैगजीन समेत सैकड़ों कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस अभी और कई अन्य स्थानों पर भी जांच कर सकती है. साल 2020 में पहली बार विष्णु के खिलाफ उसके रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार.

विष्णु मिश्रा पर वाराणसी की एक गायिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया. उस मामले में तत्कालीन विधायक विजय मिश्रा भी आरोपी थे, ऐसे में पुलिस ने विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर से गिरफ्तार किया था. विष्णु मिश्र उसी समय से फरार चल रहा था. विष्णु को पकड़ने के लिए वाराणसी एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच 8 महीने पहले गोपीगंज थाना क्षेत्र के अनापुर में विष्णु के छिपे होने की सूचना मिली थी. जब एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची तो विष्णु वहां से फरार हो गया. उस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, बीते दिनों STF ने 1 लाख रुपये के इनामी विष्णु मिश्र को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि विष्णु की निशानदेही पर अमवा स्थित पेट्रोल पंप से अत्याधुनिक हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.

विष्णु मिश्रा की बहन रीमा ने लगाए ये आरोप.

बहन बोली, फर्जी तरीके से भाई को फंसाया जा रहा
विष्णु मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी बहन रीमा मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फर्जी तरीके से उनके भाई को फंसाया जा रहा है जिससे उसे कभी बेल न मिले और उसका आपराधिक इतिहास बन जाए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोर्ट से अधिवक्ताओं की मौजूदगी व वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जांच पड़ताल करने के लिए 5 घंटे की रिमांड की अनुमति मांगी थी किंतु प्रशासन ने अधिवक्ताओं को दूर रखा और काफी दिनों से बंद पड़े पेट्रोल पंप के अंदर ले जाकर आधे घंटे तक भाई को बैठाया. हमें कुछ भी नहीं बताया गया. बाद में एके 47, पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद करने का दावा किया गया. उन्होंने जिला प्रशासन पर फर्जी तरीके से भाई को फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही कहा है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तो पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा.

इसे भी पढे़ं- MLA विजय मिश्रा के भतीजे पर मुकदमा दर्ज, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Last Updated : Aug 4, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.