भदोही: जिले के रामपुर घाट पर बीते मई माह में पुलिस द्वारा कोरोना संदिग्ध का शव जलाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया था. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया था. वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब इस मामले में 14 से अधिक लोगों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
मामले में 42 नामजद और 12 से अधिक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि मुकदमे में अग्रिम कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने करीब 14 से अधिक लोगों पर कुर्की की कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
पुलिस के अनुसार जल्द की मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. अभी भी मामले में पुलिस कई आरोपियों की तलाश कर रही है. ग्रामीणों ने स्थानीय घाट पर शव नहीं जलाने का विरोध किया था. बाद में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गंगा घाट पर कोरोना संदिग्ध का शव नहीं जलाए जाने को लेकर सहमित बनी थी.