ETV Bharat / state

भदोहीः 12वीं के छात्र ने 1650 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय की, जानें क्या है वजह... - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक छात्र ने 17 दिन में मुबंई तक का सफर साइकिल से तय किया. वजह थी पानी की बर्बादी के प्रति लोगों को जागरूक करना. छात्र ने यात्रा के दौरान लोगों को भू-जल को प्रदूषित करने और उसे बर्बाद नहीं करने के लिए जागरूक किया.

छात्र गोविंद.
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:27 PM IST

भदोहीः कहते हैं कि जल है तो कल है. उसके बाद भी जल की बर्बादी और तमाम जरिए से भू-जल को प्रदूषित किया जा रहा है. फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए भदोही जिले के एक छात्र ने अनोखा प्रयास किया. जिसकी तारीफ आज जल शक्ति मंत्रालय से लेकर हर वर्ग कर रहा है. जल बचाओ अभियान पर भदोही से मुम्बई तक 1650 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से जिले के एक छात्र ने पूरी की. जब यात्रा के बाद यह छात्र अपने जिले में पहुंचा तो लोगों ने उसका गाजे बाजे से स्वागत किया है.

छात्र ने साइकिल से तय की 1650 किलोमीटर की दूरी.

पढ़ें- भदोही: वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत कालीन प्रदर्शनी का आयोजन

बारहवीं का छात्र है गोविंद
जिले के रहने वाले बारहवीं के छात्र गोविंद यादव के पिता पीआरडी जवान हैं और गोविंद के मन में राष्ट्र के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना है. देश के कई स्थानों पर पानी के लिए मचे हाहाकार को देखकर उनका मन लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक करने का हुआ. इसके बाद उसने जल बचाओ अभियान को लेकर अपनी साइकिल से मुम्बई तक कि यात्रा शुरू की. यात्रा शुरू करने के बाद उसने मिर्जापुर से गंगा जल लिया और अपनी यात्रा 17 दिन में पूरी कर मुम्बई के लाल बाग के राजा गणेश को गणेश चतुर्थी पर जलाभिषेक किया.

यात्रा का बना वीडियो हुआ वायरल

यात्रा के दौरान उसने रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों और भीड़भाड़ वाले इलाको में जाकर आम लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक किया. उसके इस प्रयास को देख कर रास्ते में कई अधिकारियों ने गोविंद के कार्य की सराहना कर उसका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान रास्ते मे गोविंद का एक राहगीर ने वीडियो बनाया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ और गोविंद चर्चा में आ गया. इस वायरल वीडियो को ट्वीट कर जल शक्ति मंत्रालय ने भी सराहना करते हुए छात्र के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया है.

भदोहीः कहते हैं कि जल है तो कल है. उसके बाद भी जल की बर्बादी और तमाम जरिए से भू-जल को प्रदूषित किया जा रहा है. फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए भदोही जिले के एक छात्र ने अनोखा प्रयास किया. जिसकी तारीफ आज जल शक्ति मंत्रालय से लेकर हर वर्ग कर रहा है. जल बचाओ अभियान पर भदोही से मुम्बई तक 1650 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से जिले के एक छात्र ने पूरी की. जब यात्रा के बाद यह छात्र अपने जिले में पहुंचा तो लोगों ने उसका गाजे बाजे से स्वागत किया है.

छात्र ने साइकिल से तय की 1650 किलोमीटर की दूरी.

पढ़ें- भदोही: वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत कालीन प्रदर्शनी का आयोजन

बारहवीं का छात्र है गोविंद
जिले के रहने वाले बारहवीं के छात्र गोविंद यादव के पिता पीआरडी जवान हैं और गोविंद के मन में राष्ट्र के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना है. देश के कई स्थानों पर पानी के लिए मचे हाहाकार को देखकर उनका मन लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक करने का हुआ. इसके बाद उसने जल बचाओ अभियान को लेकर अपनी साइकिल से मुम्बई तक कि यात्रा शुरू की. यात्रा शुरू करने के बाद उसने मिर्जापुर से गंगा जल लिया और अपनी यात्रा 17 दिन में पूरी कर मुम्बई के लाल बाग के राजा गणेश को गणेश चतुर्थी पर जलाभिषेक किया.

यात्रा का बना वीडियो हुआ वायरल

यात्रा के दौरान उसने रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों और भीड़भाड़ वाले इलाको में जाकर आम लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक किया. उसके इस प्रयास को देख कर रास्ते में कई अधिकारियों ने गोविंद के कार्य की सराहना कर उसका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान रास्ते मे गोविंद का एक राहगीर ने वीडियो बनाया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ और गोविंद चर्चा में आ गया. इस वायरल वीडियो को ट्वीट कर जल शक्ति मंत्रालय ने भी सराहना करते हुए छात्र के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया है.

Intro: कहते है की जल है तो कल है लेकिन उसके बाद भी जल की बर्बादी और तमाम जरियो से भू जल को प्रदूषित भी किया जा रहा है फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे है ऐसे लोगो को जागरूक करने के लिए भदोही जिले के एक छात्र ने ऐसा अनोखा प्रयास किया जिसकी तारीफ आज जल शक्ति मंत्रालय से लेकर हर वर्ग कर रहा है l जल बचाओ अभियान पर भदोही से मुम्बई तक 1650 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से भदोही के एक छात्र ने पूरी की आज जब यात्रा के बाद यह छात्र भदोही पहुंचा तो लोगो ने उसका गाजे बाजे से स्वागत किया है l 
Body:भदोही के रहने वाले बारहवीं के छात्र गोविंद यादव के पिता पीआरडी जवान हैं और गोविंद के मन में राष्ट्र के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना है। देश के कई स्थानों पर पानी के लिए मचे हाहाकार को देखकर उनका मन लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक करने का हुआ। इसके बाद उन्होंने जल बचाओ अभियान को लेकर अपनी साइकिल से मुम्बई तक कि यात्रा शुरू की। भदोही से यात्रा शुरू करने के बाद उन्होंने मिर्जापुर से गंगा जल लिया और अपनी यात्रा 16 दिन में पूरी कर मुम्बई के लाल बाग के राजा को गणेश चतुर्थी पर जलाभिषेक किया था । इस दौरान उन्होंने रास्ते मे पड़ने वाले स्कूलों में और भीड़भाड़ वाले इलाको में जाकर आम लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक किया। उनके इस प्रयास को देख कर रास्ते मे कई अधिकारियों ने उनके कार्यो की सराहना कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान रास्ते मे गोविंद का एक राहगीर ने वीडियो बनाया था जो जमकर वायरल भी हुआ और गोविंद चर्चा में आ गए।इस वायरल वीडियो को ट्वीट कर जल शक्ति मंत्रालय ने भी सराहना करते हुए छात्र के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया है।  Conclusion: आज जल की बड़े पैमाने पर लोग बर्बादी कर रहे है और भू जल के हालात भी चिंताजनक है ऐसे में जब हर वर्ग प्रयास करेगा तभी आने वाली पीढ़ी को जल मिलेगा नहीं तो एक दिन ऐसा आएगा की एक एक बूँद पानी के लिए लोग तरस जायेगे इसी सन्देश को जन जन तक पहुंचाने के लिए गोविन्द कठिन परिश्रम कर 16 दिन में साईकिल के जरिये 1650 किलोमीटर की यात्रा पर निकले थे l आज जब गोविंद यात्रा के बाद ट्रेन से भदोही पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ गोविंद का स्वागत किया। लोगों ने कहा कि उनके इस प्रयास से लोगों को जागरूक होने में मदद मिलेगी। 

बाइट - लल्ला यादव   - गोविन्द के शिक्षक
बाइट - गोविन्द यादव   - छात्र 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.