ETV Bharat / state

भदोही में मिला कोरोना संक्रमित युवक, परिजनों की भी होगी जांच - matkipur

यूपी के भदोही में एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया. युवक 10 मई को मुंबई से आया था. अब युवक के भाई और माता-पिता की भी कोरोना जांच होगी.

भदोही समाचार.
जिला चिकित्सालय.
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:49 PM IST

भदोही: जिले में सोमवार को एक और कोरोना से संक्रमित मरीज मिला. मरीज प्राथमिक विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में 55 लोगों के साथ मौजूद था.

कोतवाली क्षेत्र के मटकी पुर गनियारी के रहने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य महकमे से लेकर शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य महकमा मटकी पुर गनियारी के प्राथमिक विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर पर जा पहुंचा. कोरोना पॉजिटिव युवक को मिर्जापुर में विंध्याचल आइसोलेट के लिए भेजा गया. गांव को पूरी तरह सील कर बैरियर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमित युवक मुंबई में किसी कंपनी में मजदूरी करता था. 10 मई को वह घर आया. 11 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में युवक ने थर्मल स्क्रीनिंग कराई. स्क्रीनिंग में युवक संदिग्ध पाया गया. संदिग्ध पाने पर युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. सोमवार को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अब संक्रमित युवक के भाई और माता-पिता के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. साथ ही प्राथमिक विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में संक्रमित के साथ रह रहे 55 लोगों की जांच कराने के लिए स्वास्थ्य महकमा सोच रहा है.

इस मौके पर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर, पुलिस क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह, कोतवाल रामजी यादव, चिकित्सा प्रभारी डॉ. असफाक, डॉ. अंबरीश सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे. पूरे गांव को सैनिटराइज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेनी शुरू कर दी है.

भदोही: जिले में सोमवार को एक और कोरोना से संक्रमित मरीज मिला. मरीज प्राथमिक विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में 55 लोगों के साथ मौजूद था.

कोतवाली क्षेत्र के मटकी पुर गनियारी के रहने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य महकमे से लेकर शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य महकमा मटकी पुर गनियारी के प्राथमिक विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर पर जा पहुंचा. कोरोना पॉजिटिव युवक को मिर्जापुर में विंध्याचल आइसोलेट के लिए भेजा गया. गांव को पूरी तरह सील कर बैरियर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमित युवक मुंबई में किसी कंपनी में मजदूरी करता था. 10 मई को वह घर आया. 11 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में युवक ने थर्मल स्क्रीनिंग कराई. स्क्रीनिंग में युवक संदिग्ध पाया गया. संदिग्ध पाने पर युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. सोमवार को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अब संक्रमित युवक के भाई और माता-पिता के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. साथ ही प्राथमिक विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में संक्रमित के साथ रह रहे 55 लोगों की जांच कराने के लिए स्वास्थ्य महकमा सोच रहा है.

इस मौके पर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर, पुलिस क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह, कोतवाल रामजी यादव, चिकित्सा प्रभारी डॉ. असफाक, डॉ. अंबरीश सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे. पूरे गांव को सैनिटराइज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेनी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.