ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 61 जोड़ों की हुई शादी - mukhyamantri samuhik vivah yojna in bhadohi

भदोही में 61 जोड़ों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को हुई. सांसद-विधायक और डीएम ने 61 जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 61 जोड़ों की हुई शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 61 जोड़ों की हुई शादी
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 4:08 AM IST

भदोही: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भदोही में सोमवार को 61 जोड़ों का विवाह कराया गया और गृहस्थी की जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया. इस विवाहोत्सव समारोह में एक भी अल्पसंख्यक जोड़े शामिल नहीं रहे. सामूहिक विवाह का आयोजन ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इन्टर कॉलेज के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ, जहां सांसद, विधायक, डीएम सहित अन्य सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

पूरे प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है. इसके तहत जिले में आयोजित कार्यक्रम में समस्त वैवाहिक सुविधाओं के साथ 61 जोड़ों की शादी कराई गई. इस योजना के तहत लड़की के खाते में 20 हजार रुपये की मदद के साथ 10 हजार रुपये का उपहार दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर भव्य टेंट भी लगाया गया था. शादी में उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को प्रेशर कुकर, सूटकेस, स्टील के बर्तन और ड्रम के साथ गृहस्थी से जुड़े समान भी दिए गए. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर शादी के साक्षी बनने वालों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी.

सरकारी स्तर पर कराये गए इस शादी से जहां वर-वधू के परिवारों में खुशी का माहौल रहा. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भदोही के भाजपा सांसद रमेश बिंद, भदोही विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य प्रशासनिक और सामाजिक लोगों ने जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया.

भदोही: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भदोही में सोमवार को 61 जोड़ों का विवाह कराया गया और गृहस्थी की जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया. इस विवाहोत्सव समारोह में एक भी अल्पसंख्यक जोड़े शामिल नहीं रहे. सामूहिक विवाह का आयोजन ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इन्टर कॉलेज के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ, जहां सांसद, विधायक, डीएम सहित अन्य सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

पूरे प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है. इसके तहत जिले में आयोजित कार्यक्रम में समस्त वैवाहिक सुविधाओं के साथ 61 जोड़ों की शादी कराई गई. इस योजना के तहत लड़की के खाते में 20 हजार रुपये की मदद के साथ 10 हजार रुपये का उपहार दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर भव्य टेंट भी लगाया गया था. शादी में उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को प्रेशर कुकर, सूटकेस, स्टील के बर्तन और ड्रम के साथ गृहस्थी से जुड़े समान भी दिए गए. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर शादी के साक्षी बनने वालों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी.

सरकारी स्तर पर कराये गए इस शादी से जहां वर-वधू के परिवारों में खुशी का माहौल रहा. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भदोही के भाजपा सांसद रमेश बिंद, भदोही विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य प्रशासनिक और सामाजिक लोगों ने जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.