भदोहीः वाराणसी और भदोही की आबकारी टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. टीम ने बड़ी मात्रा में इथाइल अल्कोहल बरामद किया है. जब्त किए गये करीब 2 हजार इथाइल अल्कोहल की कीमत करीब 21 लाख रुपए आंकी जा रही है. इस दौरान पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने चार आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है. जबकि तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. जिनकी तलाश की जा रही है.
दो हजार लीटर इथाइल अल्कोहल बरामद
पुलिस उप-अधीक्षक ने बताया कि पिछले कई महीनों की मेहनत के बाद यह सफलता हाथ लगी है. बरामद हुए दो हजार लीटर इथाइल अल्कोहल से शराब बनाकर अन्य जिलों में भी सप्लाई करने की योजना बनाई जा रही थी. पूछताछ में पता चला कि स्पिरिट और इथाइल अल्कोहल तैयार करके अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे. इस इथाइल अल्कोहल से शराब बनाया जा रहा था. जब्त अल्कोहल और स्प्रिट की कीमत 21 लाख रुपए आंकी जा रही है. साथ ही मौके से 5 बाइक भी पकड़ी गई है.
अलग-अलग जिलों में करते थे सप्लाई
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अल्कोहल देसी शराब बनाने में प्रयोग किया जाता है. अल्कोहल और केमिकल में पानी मिलाकर देसी शराब का निर्माण किया जाता है. जिसके बाद पैकिंग कर इसे दुकानों पर सप्लाई किया जाता है.