ETV Bharat / state

चन्दौली: कोरोना के 101 नए मामले आए सामने, आंकड़ा 400 के पार - coronavirus update

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में कोरोना के 101 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 416 हो गया है. हालांकि अब तक 168 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

चंदौली
कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:23 PM IST

चंदौली: जिले में कोरोना के नए मामलों में बड़ा बदलाव आया है. यहां बुधवार को एक दिन में कोरोना के 101 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार हो गया है. इसमें अकेले दीनदयाल नगर में ही 65 मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए दीनदयाल नगर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू है. फिलहाल सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

अनलॉक के दौरान प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा. वहीं कोविड महामारी के नियमों का पालन नहीं किया गया. लोग न ही क्वारंटाइन हुए और न ही लोगों ने फिजिकल डिस्टेन्सिंग मेंटेन की. नतीजा यह हुआ कि जिले में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है. अब तक दीनदयाल नगर में ही करीब 200 मामले मिल चुके हैं.

बुधवार की रात को आई कोरोना रिपोर्ट में 101 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं. इसमें 3 बच्चियां, 3 बच्चे, 25 महिला और 70 पुरुष हैं. 7 व्यक्ति महाराष्ट्र और अन्य जगहों से संक्रमित हुए हैं. चन्दौली में दीनदयाल नगर से 65, नियामताबाद 1, चकिया के 16, बरहनी ब्लाक के 3, चन्दौली के 5, नौगढ़ के 4, सकलडीहा के 3, शहाबगंज के 1 तथा वाराणसी के 3 रहने वाले हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं 6 लोगों को एल-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. इसमें 5 व्यक्ति एल-1 फैसिलिटी भोगवारा और 1 ईएसआईसी वाराणसी से डिस्चार्ज हुए हैं.

वहीं अब चन्दौली में कोविड के कुल 416 केस हैं, जिनमें एक्टिव केस 244 हैं, जबकि 168 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि चन्दौली प्रदेश का वह जिला है, जहां सबसे अंत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, लेकिन बाद में यह धीमी गति से बढ़ता जा रहा है. पिछले 10 दिनों में यहां 200 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं. यही नहीं रेलवे के कई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डीपीआरओ कार्यालय समेत आधा दर्जन विभाग भी इसकी जद में हैं. ऐसे में यह जिला अब सम्पूर्ण लॉकडाउन की तरफ जा रहा है.

चंदौली: जिले में कोरोना के नए मामलों में बड़ा बदलाव आया है. यहां बुधवार को एक दिन में कोरोना के 101 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार हो गया है. इसमें अकेले दीनदयाल नगर में ही 65 मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए दीनदयाल नगर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू है. फिलहाल सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

अनलॉक के दौरान प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा. वहीं कोविड महामारी के नियमों का पालन नहीं किया गया. लोग न ही क्वारंटाइन हुए और न ही लोगों ने फिजिकल डिस्टेन्सिंग मेंटेन की. नतीजा यह हुआ कि जिले में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है. अब तक दीनदयाल नगर में ही करीब 200 मामले मिल चुके हैं.

बुधवार की रात को आई कोरोना रिपोर्ट में 101 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं. इसमें 3 बच्चियां, 3 बच्चे, 25 महिला और 70 पुरुष हैं. 7 व्यक्ति महाराष्ट्र और अन्य जगहों से संक्रमित हुए हैं. चन्दौली में दीनदयाल नगर से 65, नियामताबाद 1, चकिया के 16, बरहनी ब्लाक के 3, चन्दौली के 5, नौगढ़ के 4, सकलडीहा के 3, शहाबगंज के 1 तथा वाराणसी के 3 रहने वाले हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं 6 लोगों को एल-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. इसमें 5 व्यक्ति एल-1 फैसिलिटी भोगवारा और 1 ईएसआईसी वाराणसी से डिस्चार्ज हुए हैं.

वहीं अब चन्दौली में कोविड के कुल 416 केस हैं, जिनमें एक्टिव केस 244 हैं, जबकि 168 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि चन्दौली प्रदेश का वह जिला है, जहां सबसे अंत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, लेकिन बाद में यह धीमी गति से बढ़ता जा रहा है. पिछले 10 दिनों में यहां 200 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं. यही नहीं रेलवे के कई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डीपीआरओ कार्यालय समेत आधा दर्जन विभाग भी इसकी जद में हैं. ऐसे में यह जिला अब सम्पूर्ण लॉकडाउन की तरफ जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.