ETV Bharat / state

महिला ने पूर्व विधायक पर लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के संत करीब नगर जिले में एक महिला ने एसपी से मुलाकात की. उसने अपने पति की हत्या का आरोप पूर्व विधायक पर लगाया.

संत करीब नगर
संत करीब नगर
author img

By

Published : May 11, 2021, 4:18 PM IST

संत कबीर नगरः जिले में बखिरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पूर्व विधायक पर अपने पति का हत्या का आरोप लगाया है. मंगलवार को महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

ये है पूरा मामला
पूरा मामला बखिरा थाना क्षेत्र के खजुरी का है. खजुरी निवासी एक 40 वर्षीय युवक 8 मई 2021 की सुबह साढ़े आठ बजे घायल हालत में मिला था. इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. वहीं मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी मंगलवार को एसपी कार्यालय पर पहुंचीं. उन्होंने मेहदावल के पूर्व विधायक ताबिश खान पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित लक्ष्मी देवी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है पट्टे की जमीन के लिए पूर्व विधायक से पुरानी रंजिश चल रही थी. इसके चलते पति की हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ेंः हॉस्टल में घुसकर बीटेक के छात्र को मारी गोली

एसपी के निर्देश
पूरे मामले पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पीड़ित महिला की शिकायत पर एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को जांच के लिए निर्देशित किया है.

संत कबीर नगरः जिले में बखिरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पूर्व विधायक पर अपने पति का हत्या का आरोप लगाया है. मंगलवार को महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

ये है पूरा मामला
पूरा मामला बखिरा थाना क्षेत्र के खजुरी का है. खजुरी निवासी एक 40 वर्षीय युवक 8 मई 2021 की सुबह साढ़े आठ बजे घायल हालत में मिला था. इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. वहीं मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी मंगलवार को एसपी कार्यालय पर पहुंचीं. उन्होंने मेहदावल के पूर्व विधायक ताबिश खान पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित लक्ष्मी देवी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है पट्टे की जमीन के लिए पूर्व विधायक से पुरानी रंजिश चल रही थी. इसके चलते पति की हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ेंः हॉस्टल में घुसकर बीटेक के छात्र को मारी गोली

एसपी के निर्देश
पूरे मामले पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पीड़ित महिला की शिकायत पर एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को जांच के लिए निर्देशित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.