संतकबीरनगर: जिले के पश्चिमी बंजरिया में एक महिला अपनी बच्ची और ग्रामीणों के साथ पति के हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गयी. पीड़ित महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है. इस मामले पर डीएम ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला संत कबीर नगर जिले के पश्चिमी बंजरिया का है.
- 16 जुलाई को जिले के सनलाइट होटल में चंद्र प्रकाश नामक एक नलकूप चालक का शव मिला था.
- शव को देखकर हत्या की आशंका जताई गई थी.
- पीड़ित परिवार ने खलीलाबाद के रहने वाले फूलचंद और होटल प्रबंधक के खिलाफ तहरीर भी दी थी.
- 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की.
- जिसके बाद जिले के डीएम कार्यालय के बाहर मासूम बच्ची अपने हाथों में लिए मां के साथ धरने पर बैठी है.
- बच्ची की मांग है कि उसके पिता के हत्यारों को पुलिस सजा दे लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही के चलते हत्यारे सरेआम घूम रहे हैं.
- हत्यारे पीड़ित परिवार को जानमाल की धमकी भी दे रहे हैं.
- मृतक की पत्नी ने हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.