संतकबीरनगर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में संतकबीरनगर की लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है. जहां सुबह 7:00 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है.
बता दें कि संतकबीरनगर की लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद, गठबंधन के प्रत्याशी कुशल तिवारी और कांग्रेस के प्रत्याशी भालचंद्र के बीच कड़ी टक्कर है. इस सीट पर लगभग 19 लाख 39 हजार 613 मतदाता हैं. इस लोकसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 54 हजार जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 85 हजार 62 है.
वहीं पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही निकिता ने बताया कि हम ऐसी सरकार चुनेंगे, जो शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करे और देश के विकास का काम करें. इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार हिस्सा लेते हुए निकिता काफी खुश नजर आई.