संतकबीरनगर: जिले में आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए अपील की गई. रैली में शैक्षिक संस्थान के छात्रों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
- जिले में पिछली बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा, जिसको लेकर अबकी बार जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता.
- 12 मई को छठवें चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर आज शहर के प्रभादेवी स्पोर्ट एकेडमी के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
- डीएम ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- इस रैली के द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और वोट देने की अपील की गई.
पिछली बार वोटिंग प्रतिशत कम होने के कारण अबकी बार जिले के शैक्षणिक संस्थान के बच्चे इस रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जो अपने आप में एक सराहनीय कदम है. लोगों से आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं.
-रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी, संतकबीर नगर