ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: हाय रे बिजली विभाग ! कनेक्शन दिया ही नहीं, भेज दिया एक लाख बिल - खलीलाबाद ब्लॉक का है मामला

संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लॉक में बिजली विभाग ने एक व्यक्ति के नाम से एक लाख रुपये का बिल भेजा है. पीड़ित का कहना है कि, उसने कभी बिजली का कनेक्शन लिया ही नहीं. पीड़ित ने परेशान होकर समाधान दिवस में एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
एसडीएम से गुहार लागता पीड़ित.
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: जिले का बिजली विभाग अपने अजीबो गरीब कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. बिजली विभाग ने एक नया कारनामा कर फिर जिले में सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि बिजली विभाग ने बिना कनेक्शन के ही पीड़ित का एक लाख का बिजली का बिल भेज दिया है.

बिना कनेक्शन बिजली विभाग ने भेजा एक लाख बिजली का बिल.

पीड़ित परेशान होकर बिजली विभाग सहित अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसको लेकर अब पीड़ित ने समाधान दिवस में न्याय की गुहार लगाई है.

खलीलाबाद ब्लॉक का है मामला
मामला जिले के खलीलाबाद ब्लॉक में स्थित केरमुवा गांव का है, जहां के रहने वाले ताहिर हुसैन ने समाधान दिवस में अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ताहिर हुसैन ने कहा है कि, उसने कभी बिजली का कनेक्शन लिया ही नहीं, लेकिन फिर भी बिजली विभाग ने उसके नाम से एक लाख रुपये का बिल भेजा है. पीड़ित ने बताया कि बिजली विभाग में उसके नाम पर 2007 से ही कनेक्शन दर्ज हैं, जबकि पीड़ित ने कभी बिजली का कनेक्शन लिया ही नहीं.

मुकदमे में फंसाने की दी जा रही धमकी
पीड़ित ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की तो बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसको फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है, जिसको लेकर पीड़ित ने समाधान दिवस में शिकायत देकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों को हिदायत दिया गया है, जल्द ही मामले का निस्तारण किया जाएगा. बिजली विभाग के गलती के चलते एक पीड़ित लगभग 12 सालों से अधिकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
-एसपी सिंह, एसडीएम

संतकबीरनगर: जिले का बिजली विभाग अपने अजीबो गरीब कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. बिजली विभाग ने एक नया कारनामा कर फिर जिले में सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि बिजली विभाग ने बिना कनेक्शन के ही पीड़ित का एक लाख का बिजली का बिल भेज दिया है.

बिना कनेक्शन बिजली विभाग ने भेजा एक लाख बिजली का बिल.

पीड़ित परेशान होकर बिजली विभाग सहित अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसको लेकर अब पीड़ित ने समाधान दिवस में न्याय की गुहार लगाई है.

खलीलाबाद ब्लॉक का है मामला
मामला जिले के खलीलाबाद ब्लॉक में स्थित केरमुवा गांव का है, जहां के रहने वाले ताहिर हुसैन ने समाधान दिवस में अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ताहिर हुसैन ने कहा है कि, उसने कभी बिजली का कनेक्शन लिया ही नहीं, लेकिन फिर भी बिजली विभाग ने उसके नाम से एक लाख रुपये का बिल भेजा है. पीड़ित ने बताया कि बिजली विभाग में उसके नाम पर 2007 से ही कनेक्शन दर्ज हैं, जबकि पीड़ित ने कभी बिजली का कनेक्शन लिया ही नहीं.

मुकदमे में फंसाने की दी जा रही धमकी
पीड़ित ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की तो बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसको फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है, जिसको लेकर पीड़ित ने समाधान दिवस में शिकायत देकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों को हिदायत दिया गया है, जल्द ही मामले का निस्तारण किया जाएगा. बिजली विभाग के गलती के चलते एक पीड़ित लगभग 12 सालों से अधिकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
-एसपी सिंह, एसडीएम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.