संतकबीरनगर: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मामला संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पंडोखर गांव का है. रामनवल और बिखधर के बीच 2 महीनों से पुरानी रंजिश को लेकर बवाल चल रहा था. इस घटना में दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हो चुकी है. मारपीट के बाद सोमवार को घटना ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार से जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए खलीलाबाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखकर उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया हैं. यहां पर इलाज के दौरान झगरू नामक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे पक्ष से 50 वर्षीय बिखधर ने भी दम तोड़ दिया.
आरोपियों की तलाश जारी
एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है.