संतकबीरनगर: जिले में पुलिस चौकी के सामने बनी दुकान की छत का सरिया काटकर (thieves in sant kabir naga) चोर घुस गये. चोर वहां से नगदी सहित दुकान में रखा सामान लेकर फरार हो गये. पुलिस ने मामले में जल्द चोरी का खुलासा करने का आश्वसन दिया है.
जिले के मुखलिसपुर चौराहे पर स्थित बरदहिया चौकी के सामने शिखर प्रोविजन स्टोर का है. रोज की तरह संचालक रात को दुकान बंदकर घर चला गया था. जैसे ही सुबह संचालक ने अपनी दुकान खोली तो वह दंग रह गया. पीड़ित ने बताया कि दुकान में रखा आधे से ज्यादा सामान चोर ले गए हैं. वहीं, काउंटर में रखी नकदी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी चोर अपने साथ ले गए.
यह भी पढ़ें: चंदौली: दुकान में खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका
दुकान संचालक ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खलीलाबाद थाना क्षेत्र अधिकारी अंशुमान मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना का जायजा लेते हुए जल्द ही चोरी के खुलासे की बात कही. हालांकि जिस तरीके से चोरों ने पुलिस चौकी के सामने (police post sant kabir nagar) घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की गश्त को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप