संतकबीरनगर: जिले में एक युवक को सांप ने डस लिया. इसके बाद वह युवक सांप लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल कर्मियों ने सांप को अस्पताल के बाहर कर युवक को इलाज के लिए भर्ती कर लिया.
शहर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बनकटिया गांव निवासी देवनाथ यादव (25 साल) को घर में एक सांप ने काट लिया. घटना के बाद परिजन सांप और पीड़ित युवक को लेकर अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में सांप देखकर अस्पताल के कर्मी भाग खड़े हुए. आनन-फानन में अस्पताल कर्मियों ने सांप को अस्पताल के बाहर निकाला और पीड़ित युवक का इलाज शुरू किया. फिलहाल युवक अब सुरक्षित है.