संतकबीरनगर: प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में शुक्रवार को 6 और नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. यह सभी लोग मुंबई से वापस अपने गांव पहुंचे थे. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के कुल 21 एक्टिव मरीज हो गये हैं.
जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन सभी लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे थे. शुक्रवार को गोरखपुर लैब से आयी रिपोर्ट में 6 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कोरोना के कुल 52 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है. वहीं जिले में अब तक 4 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
प्रशासन ने नये कोरोना संक्रमित मरीजों के गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया है. साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए गोरखपुर भेजे गए हैं.