संत कबीर नगरः छात्राओं के साथ बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार ने नई पहल पेश की है. सरकारी स्कूल के जूनियर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं अपनी सुरक्षा खुद कर सके इसके लिए उनको बाकायदा आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके तहत जिले के अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अनुदेशक हर विद्यालय में जाकर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे.
ट्रेनिंग में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को जूडों कराटे, मार्शल आर्ट सहित अन्य जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके तहत वह किसी भी गंभीर परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा खुद कर सके और अपने आप को किसी भी परिस्थितियों में सुरक्षित महसूस कर सकें. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग जिले के व्यायाम अनुदेशकों को बाकायदा ट्रेनिंग दे रहा है.
छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए अनुदेशकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेंड होने के बाद यह अनुदेशक जिले के हारून ब्लॉक के जूनियर विद्यालय पर पहुंचेंगे, जहां पर सरकारी स्कूल की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देंगे.
- जिलाजीत त्रिपाठी, ट्रेनर