संतकबीरनगर: 2015 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद 2021 का पंचायत चुनाव आने वाला है. पंचायत चुनाव को लेकर संतकबीरनगर जिले में परिसीमन का कार्य पूरा कर लिया गया है. प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
सीटों का आरक्षण बाकी
हालांकि, अभी सीटों का आरक्षण जारी नहीं किया गया है. पिछले 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अपेक्षा इस बार संतकबीरनगर जिले में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की सीटों में कमी आई है. संतकबीरनगर जिले में कुल 9 ब्लॉक हैं.
संतकबीरनगर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. परिसीमन के बाद प्रशासन ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के कुल वार्डों की घोषणा भी कर दी है. अगर ग्राम पंचायतों की संख्या की बात करें, तो संतकबीरनगर जिले में 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल सीटें 794 थी. लेकिन इस बार सीटों की संख्या घटी हैं.
परिसीमन के बाद घटीं सीटों की संख्या
परिसीमन के बाद पंचायत चुनाव में सीटों की संख्या घटकर 754 हो गई है. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 2015 के वार्डों के चुनाव में कुल सीटें 9480 थी, जो इस बार घटकर 9054 हो गई हैं. संतकबीरनगर में 2015 के जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत वार्ड की संख्या 32 थी, जो इस बार घटकर 30 हो गई है.
लगभग एक लाख से अधिक वोटर बढ़े
संतकबीरनगर जिले में अगर हम वोटरों की बात करें तो 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अपेक्षा लगभग एक लाख से अधिक वोटरों में वृद्धि हुई है. संतकबीरनगर जिले में कुल वोटरों की संख्या 1216067 हो गई है. अगर हम 2015 की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सीटों के आरक्षण की बात करें तो 2015 के चुनाव में जिले में 280 सीटें सामान्य हुई थी, जिसमें 168 सीटें महिलाओं के लिए फिक्स किया गया था.