संत कबीर नगरः खलीलाबाद तहसील में लोगों की समस्या सुनने और उनके त्वरित निस्तारण के लिए आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. लेकिन यह समाधान दिवस सिर्फ मजाक बना रहा, क्योंकि दोपहर बाद तक जिम्मेदार अधिकारियों की कुर्सियां खाली रही. वहीं फरियाद लेकर आने वाले फरियादी मायूस होकर वापस लौट गए.
पूरा मामला खलीलाबाद तहसील का है जहां पर आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. जिससे फरियादियों की समस्या सुनी जा सके और उनका त्वरित निस्तारण हो सके. लेकिन इस समाधान दिवस में जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं पहुंचे. संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी सहित अन्य अधिकारियों को आना था लेकिन 1:00 बजे तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा. जिससे आज का संपूर्ण समाधान दिवस पूरी तरह से फेल हो गया.
इसे भी पढ़ेंः-PAK कोर्ट ने परवेज मुशर्रफ को सजा-ए-मौत सुनाई