ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़ित ने अस्पताल में तोड़ा दम, मौत के पहले आरोपियों के खिलाफ दिया बयान - संत कबीर नगर ताजा खबर

संतकबीरनगर में शनिवार को दरिंदगी का शिकार हुई पीड़ित महिला ने सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. दम तोड़ने से पहले महिला ने बयान देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

etv bharat
दुष्कर्म पीड़िता
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:25 PM IST

संत कबीर नगरः जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसको लहूलुहान कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने युवती की गंभीर हालत देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था. वहीं, इलाज के दौरान रेप पीड़ित ने अपना दम तोड़ दिया. मौत से पहले पीड़ित ने एक बयान देते हुए युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 9 अप्रैल की रात को करीब 11ः30 बजे एक 28 वर्षीय युवती अपने ही घर के पीछे घायल अवस्था में मिली. जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन हालत में सुधार न आने पर उसे डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. इलाज के 2 दिन बाद जब उसे होश आया, तब उसने बयान देते हुए साफ-साफ बताया कि परसा खुर्द गांव निवासी प्रमोद चौधरी पुत्र लालमन चौधरी ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे मारपीट कर अचेत अवस्था में उसे उसके घर के पीछे रात करीब 11:30 बजे फेंक दिया . पहले तो परिजन उसे गिरकर घायल होना जानते थे. लेकिन जैसे ही उसका बयान सामने आया तो परिजनों ने तत्काल धनघटा थाना पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं पीड़ित ने बयान के बाद अपना दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः जब घर वालों को लगी प्यार की भनक तो प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूदे...

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतिका के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अभियुक्त प्रमोद को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मृत्यु से पहले पीड़ित द्वारा दिए गए बयान और मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार को अपने हिरासत में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान आने वाले सभी तथ्यों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

संत कबीर नगरः जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसको लहूलुहान कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने युवती की गंभीर हालत देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था. वहीं, इलाज के दौरान रेप पीड़ित ने अपना दम तोड़ दिया. मौत से पहले पीड़ित ने एक बयान देते हुए युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 9 अप्रैल की रात को करीब 11ः30 बजे एक 28 वर्षीय युवती अपने ही घर के पीछे घायल अवस्था में मिली. जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन हालत में सुधार न आने पर उसे डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. इलाज के 2 दिन बाद जब उसे होश आया, तब उसने बयान देते हुए साफ-साफ बताया कि परसा खुर्द गांव निवासी प्रमोद चौधरी पुत्र लालमन चौधरी ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे मारपीट कर अचेत अवस्था में उसे उसके घर के पीछे रात करीब 11:30 बजे फेंक दिया . पहले तो परिजन उसे गिरकर घायल होना जानते थे. लेकिन जैसे ही उसका बयान सामने आया तो परिजनों ने तत्काल धनघटा थाना पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं पीड़ित ने बयान के बाद अपना दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः जब घर वालों को लगी प्यार की भनक तो प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूदे...

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतिका के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अभियुक्त प्रमोद को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मृत्यु से पहले पीड़ित द्वारा दिए गए बयान और मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार को अपने हिरासत में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान आने वाले सभी तथ्यों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.