संत कबीर नगर: जिले में वैलेंटाइन-डे से महज एक दिन पूर्व प्रेमी-प्रेमिका की संदिग्ध मौत के बाद जलाए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. वैलेंटाइन-डे से पूर्व प्रेमी युगल के शव की शव मिलने की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई. हालांकि दोनों की मौत को हॉरर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस अधजले शवों को बरामद कर कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, शनिवार को महुली थाना क्षेत्र के बारीडीहा गांव के पास कुआनो नदी घाट पर प्रेमी-प्रेमिका के शवों को एक साथ जलाया जा रहा था. इस बीच पुलिस के आने की सूचना पाकर परिजन अधजले शवों को छोड़कर भाग निकले. दोनों प्रेमी युगल धनघटा क्षेत्र स्थित मूड़ाडीहा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली.
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
महुली थाना क्षेत्र में कुआनों नदी के किनारे शनिवार की सुबह प्रेमी युगल का शव जलाने की सूचना प्राप्त हुई थी. प्रेमी युगल धनघटा थाना क्षेत्र के मूडाडीहा गांव के निवासी थे. इंस्पेक्टर धनघटा आरके गौतम के अनुसार शुक्रवार की शाम युवती प्रेमी के घर पहुंच गई. प्रेमी ने युवती को सिंदूर लगाकर प्रतीकात्मक विवाह कर लिया. वहीं रात में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी-प्रेमिका की मौत हो गई. हालांकि, मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी.
परिजन जलते शव छोड़कर फरार
सुबह ग्रामीणों को दोनों के शव कुआनों नदी के किनारे जलते मिले. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर महुली और धनघटा पुलिस जब मौके पर पहुंची तो परिजन शव छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने अधजले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में हॉरर किलिंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
एसपी ने भी घटनास्थल का किया मुआयना
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा कि जलती चिता से शव बरामद किए गए हैं. दोनों अधजले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मामले के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.