संतकबीरनगर: जनपद में नगर पालिका की नई मुहिम शुरू हुई है. नगरपालिका अब घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए नगरपालिका ने सोमवार को महावीर सिक्योरिटी संस्थान के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नई मुहिम के तहत 10 ठेला गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह गाड़ियां शहर में रहने वाले लोगों को सूखे और गीले कूड़े के बारे में जानकारी भी देंगी. फिलहाल इस मुहिम के लिए 10 वार्डों का चयन किया गया है, आगे भी वार्डों को चिन्हित कर सफाई अभियान चलाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई.
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. शुरुआत में डेमो के तौर पर अभी 10 वार्डों का चयन किया गया है. आगे भी वार्डों को चिन्हित कर सफाई अभियान चलाया जाएगा.
- श्याम सुंदर वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका