संतकबीरनगर: एक मां अपने बच्चे की तलाश में पिछले 2 महीनों से भटक रही है. थाने में तहरीर देने के बाद भी जब गुमशुदा बच्चे का कुछ पता न चल सका, तो बेबस परिवार ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, जिलाधिकारी ने बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया है.
- मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मगहर क्षेत्र का है.
- शबीना खातून अपने गुमशुदा बच्चे की तलाश में पिछले 2 महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रही है.
- शबीना खातून की शादी गोरखपुर के रहने वाले आफताब आलम उर्फ शब्बीर अहमद के साथ लगभग 5 साल पहले हुई थी.
- शबीना और आफताब के दो बच्चे हैं.
- बेटे का नाम फैजान और बेटी का नाम हबीबा है.
कैसे लापता हुआ बच्चा-
सबीना की मां के अनुसार वह अपने पति के साथ गोरखपुर से 10 जुलाई को संतकबीर नगर आई थी. एक दिन अचानक वह कहीं गायब हो गई, जिसकी शिकायत थाने में लिखित रूप में दी गई. वहीं शबीना और उसके बच्चे के गायब होने के 2 दिन बीत जाने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गोरखपुर पुलिस को जानकारी दी गई कि गोरखपुर की रहने वाली एक महिला अपने बच्चे के साथ यहां पाई गई है. इसके बाद सबीना के ससुराल पक्ष के द्वारा छत्तीसगढ़ से सबीना और उसकी बेटी को वापस लाया गया, लेकिन साथ में गए बेटे फैजान का कुछ पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें: संतकबीरनगर: स्पीड ब्रेकर के लिए हादसों से तंग ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात
सबीना के पति के अनुसार शबीना की दिमागी हालत ठीक न होने के वजह से वह अचानक अपने मायके से ट्रेन में बैठ कर छत्तीसगढ़ पहुंच गई. काफी खोजबीन करने के बाद भी बेटे फैजान का कुछ पता नहीं चल सका. शबीना के पति का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में ही किसी ने उसके बच्चे को गुमराह करके रेलवे स्टेशन से अगवा कर लिया है. हालांकि, शबीना छत्तीसगढ़ कैसे पहुंची, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.
वहीं गुमशुदा बच्चे फैजान की कोई जानकारी न मिलने पर पूरे परिवार ने संतकबीर नगर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मदद की गुहार लगाई है. जिलाधिकारी ने बच्चे की तलाश करने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है.