संत कबीर नगरः जिले के विकास भवन में किसान दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान खेती के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर अधिकारियों ने सम्मानित किया.
किसान दिवस और चौधरी चरण सिंह की जयंती का आयोजन
- मामला संत कबीर नगर जिले का है.
- विकास भवन सभागार में किसान मेला और चौधरी चरण सिंह की जयंती का आयोजन किया गया.
- डीएम रवीश गुप्ता, खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
- खेती के क्षेत्र में योगदान देने वाले लगभग 12 से अधिक किसानों को सम्मानित किया गया.
- कार्यक्रम में कृषि विभाग के सैकड़ों स्टॉल भी लगाए गए.
- आयोजन में आए हुए किसानों को खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें- चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन, राज्यमंत्री हुए शामिल
किसान भारत देश के भाग्य विधाता है. इन किसानों का सम्मान करना बहुत जरूरी है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ किसानों को मिल भी रहा है.
-जय चौबे, सदर विधायक