संतकबीर नगरः महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में उनको समान अधिकार दिलाने के लिए शनिवार को मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के तहत जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम और विधायक ने शक्ति वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करेगा. इस दौरान डीएम और विधायक के साथ जिले के सभी अधिकारियों ने रैली निकालकर लोगों को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया.
जिले में आज मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान अधिकारी और आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. डीएम ने विधायक के साथ हरी झंडी दिखाकर शक्ति वाहन को रवाना किया. वहीं सभी अधिकारियों ने पूरे शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.
मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य गांव-गांव जाकर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूक करना है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि महिलाओं को समाज में समान अधिकार मिले, महिलाएं सशक्त हों, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर लगाम लगे इसी के लिए इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. महिला सशक्तिकरण और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर समाज में पुरुषों की तरह अधिकार पा सकें इसके लिए काम किया जाएगा.
सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए मिशन शक्ति की शुरुआत की है. यह वाहन गांव-गांव जाकर महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करेंगे, महिलाएं सशक्त होकर समाज में आगे अपना मुकाम हासिल करेंगी.