संत कबीर नगर: गोरखपुर जिले के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक मोहम्मद असलम सिद्दीकी ने लॉकडाउन में भूखे लोगों को भोजन कराया. बिजनौर से चलकर संत कबीर नगर जिले में पहुंची बस में लोग भूख और प्यास से बिलख रहे थे. इस दौरान मो. असलम सिद्दीकी ने सैकड़ों लोगों को भोजन कराया.
बिजनौर से सैकड़ों लोगों को लेकर बस संत कबीर नगर जिले में पहुंची. पैसे न होने की वजह से बस में सवार लोगों ने कुछ नहीं खाया था. गोरखपुर के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक असलम सिद्दीकी इसी रास्ते से गोरखपुर के लिए निकल रहे थे. इस दौरान उनकी नजर रोड पर खड़ी बसों पर पड़ी. उन्होंने बस में सवार लोगों से पूछा कि आप लोग कुछ खाया पिया है कि नहीं, तो लोगों के चेहरों पर मायूसी छा गई. इसके बाद मो. असलम सिद्दीकी ने अपने गाड़ी से खाद्य सामग्री निकालकर सैकड़ों लोगों को वितरित किया. मोहम्मद असलम सिद्दीकी रोज 600 लोगों को भोजन कराते हैं.
देश में जब से लॉकडाउन है तब से निरंतर गोरखपुर में गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम करा हूं.बसों में सवार लोगों को देखकर रुक गया और खाद्य सामग्री बांटी. प्रतिदिन 600 लोगों को भोजन कराने का काम करता हूं.
-मो. असलम सिद्दीकी, भूतपूर्व सैनिक