संत कबीर नगर: दुधारा थाना क्षेत्र स्थित महदेव गांव निवासी युवक पर मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया. युवक लगातार देवी-देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करता था. उसने फेसबुक में अभद्र टिप्पणी की जो सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे परिक्षेत्र में फैल गया. बीजेपी नेताओं ने टिप्पणी को पढ़कर शिकायत की थी.
मामला दुधारा थाना क्षेत्र स्थित महदेव गांव का है. यहां, रहने वाले मंगल सिंह राव नाम के युवक ने अपने फेसबुक पर मां दुर्गा के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर हिन्दू भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर जब भाजपा नेताओं की नजर पड़ी तो सभी वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश मिश्रा की अगुवाई में दुधारा थाना पहुंचे, जहां युवा बीजेपी नेता नीरज तिवारी की तहरीर पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया.
बीजेपी नेता राकेश मिश्रा ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में थाना दुधारा में तहरीर दी गई थी. मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. राकेश मिश्रा ने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं के सम्बंध में अक्सर लोग आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहतें हैं, जिनको कानून के राज का एहसास कराने के लिए ये कार्रवाई जरूरी थी, ताकि भविष्य में दूसरा कोई ऐसी गलती करने की किसी की हिम्मत न करे.
इसी भी पढ़ें-किसान न्याय रैली में गरजीं प्रियंका- खुद को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम ने किसानों का किया अपमान
सीओ रामप्रकाश ने बताया कि युवक ने सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बीजेपी नेता की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है.